SRH में होगी छंटनी, काव्या मारन करेंगी इन खिलाड़ियों को बाहर, क्या ये IPL फाइनल में मिली हार का गुस्सा है?

सनराइजर्स हैदराबाद में छंटनी हो सकती है. टीम की मालकिन काव्या मारन अपने कई खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाती दिख सकती हैं. आप सोच रहे होंगे कि ये सब हम इतने यकीन से कैसे कह रहे हैं? तो ये हमारा यकीन नहीं, महज कयास है. और, कयास इसलिए लग रहे हैं क्योंकि IPL 2024 अब खत्म हो चुका है. अगले IPL से पहले अब मेगा ऑक्शन होगा. जिसमें SRH ही नहीं बल्कि सभी टीमों को अपने ज्यादातर खिलाड़ियों को रिलीज करना होगा. मतलब, जो खिलाड़ी रिटेन होंगे, उनकी संख्या बस कुछेक रहेगी.
IPL 2024 में तो अब जो होना था सो तो हो गया. SRH ने पिछले 3-4 सीजंस के मुकाबले इस सीजन अच्छा किया. वो IPL की रनर-अप बनीं. भले ही खिताब की मायूसी हो, लेकिन काव्या मारन को इससे भी अपनी टीम पर गर्व होगा कि उसने फाइनल खेला. लेकिन, साथ ही वो IPL 2025 के लिए रणनीतियां बनाने में भी जुटेंगी और इसके लिए शुरुआत खिलाड़ियों के रिटेंशन और रिलीज से ही होगी.
IPL फाइनल में मिली हार का गुस्सा नहीं है ये!
अब एक बात तो साफ है कि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से अगर खिलाड़ी बाहर होंगे, तो वो IPL 2024 के फाइनल में मिली हार के साइडइफेक्ट के तौर पर नहीं बल्कि IPL2025 के मेगा ऑक्शन को ध्यान में रखकर होता दिखेगा. बड़ा सवाल ये है कि SRH किन खिलाड़ियों को IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए छोड़ सकती है. ऐसे खिलाड़ियों में सबसे पहला नाम तो अब्दुल समद का होगा, जिन पर काव्या मारन ने इन्वेस्ट तो खूब किया पर उन्हें रिटर्न वैसा नहीं मिला. इनके अलावा मयंक अग्रवाल, वॉशिंगटन सुंदर, आकाशदीप, जयदेव उनादकट, अनमोलप्रीत सिंह जैसे खिलाड़ियों को भी टीम रिलीज कर सकती है.
विदेशी खिलाड़ियों में पैट कमिंस बाहर हो सकते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि उनके अगले फाइनल में खेलने पर संदेह रहेगा. ट्रेविस हेड के साथ भी यही स्थिति होगी. इनके अलावा मार्को यानसन, ग्लेन फिलिप्स, ऐडन मारक्रम को भी SRH रिलीज कर सकती है.
बाहर होने से बच सकते हैं ये खिलाड़ी
IPL 2025 के लिए SRH जिन खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है, उनमें अभिषेक शर्मा, भुवनेश्वर कुमार और हेनरिक क्लासेन का नाम हो सकता है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *