क्रिप्टो करेंसी मार्केट में भगदड़, बिटकॉइन 43 हजार डॉलर से भी नीचे आया
नई दिल्ली, 15 जनवरी (हि.स.)। क्रिप्टो करेंसी मार्केट में आज कोहराम मचा हुआ है। मार्केट कैप के लिहाज से टॉप-10 में शामिल क्रिप्टो करेंसीज में से सिर्फ 2 तेजी के साथ ग्रीन जोन में हैं, जबकि 8 गिरावट के साथ रेड जोन में कारोबार करते नजर आ रही हैं।
पिछले सप्ताह 49 हजार डॉलर के स्तर पर पहुंचने वाली दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टो करेंसी बिटकॉइन लगातार गिरावट का सामना करते हुए आज 43 हजार डॉलर के स्तर से भी नीचे पहुंच गई। कीमत में गिरावट के साथ ही इसका मार्केट शेयर भी गिर कर 50 प्रतिशत से नीचे चला गया है। बिटकॉइन की तरह ही दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टो करेंसी एथेरियम की चमक भी आज फीकी पड़ी है।
भारत में क्रिप्टो करेंसी का कारोबार करने के लिए अधिकृत एजेंसी कॉइन मार्केट कैप के मुताबिक भारतीय समय के हिसाब से आज शाम 5 बजे तक बिटकॉइन 0.84 प्रतिशत की गिरावट के साथ 42,542.17 डॉलर यानी 35.23 लाख रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टो करेंसी एथेरियम की कीमत भी आज 0.35 प्रतिशत की कमजोरी के साथ गिर कर 2,535.68 डॉलर के स्तर पर आ गई थी।