Stardom: शाहरुख की जिंदगी पर आधारित है आर्यन खान की वेब सीरीज? कहानी को लेकर उड़ रही ऐसी खबरें
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को पर्दे पर पहली बार देखने के लिए फैंस सुपर एक्साइटेड हैं। हालांकि बॉलीवुड के बादशाह का बेटा अपनी शुरुआत बतौर स्क्रिप्ट राइटर और डायरेक्टर करने जा रहा है। फैंस यह जानने को बेताब हैं कि आखिर आर्यन अपने डायरेक्शन के पिटारे में फैंस के लिए क्या लेकर आ रहे हैं। सीरीज आने में अभी वक्त है, लेकिन इसी बीच इसे लेकर कई बहुत एक्साइटिंग खबरें सामने आने लगी हैं।
शाहरुख की जिंदगी पर आधारित सीरीज?
बॉलीवुड लाइफ ने अपनी एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया है कि सीरीज की कहानी दिल्ली के एक लड़के के बारे में होगी जो फिल्म इंडस्ट्री में बहुत नाम कमाता है। आर्यन खान की वेब सीरीज ‘स्टारडम’ में सुपरस्टार बनने के दौरान उस लड़के की जिंदगी में आए उतार चढ़ावों को दिखाया जाएगा और आप जब इस बारे में सोच रहे हैं तब ऑलरेडी आपके दिमाग में दिल्ली के उस लड़के के तौर पर शाहरुख खान की छवि आ चुकी होगी।
बायोपिक नहीं लेकिन फिर भी होंगे कई सीन
खबर है कि आर्यन खान अपनी सीरीज के जरिए असल में अपने पिता की कहानी को ही मूर्त रूप देने वाले हैं। आखिर शाहरुख खान की जिंदगी से जुड़े सीक्रेट बताने के लिए उनके बेटे से बेहतर हो भी कौन सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, “हालांकि यह दावे से नहीं कहा जा सकता है कि पूरी वेब सीरीज की कहानी पूरी तरह से शाहरुख खान की जिंदगी पर आधारित होगी। क्योंकि यह कोई बायोपिक नहीं है। लेकिन आप कुछ सीन जरूर शाहरुख की जिंदगी से मान सकते हैं।”