कम लागत में शुरु करें धांसू बिजनेस, हर महीने होगी लाखों की कमाई
अगर आप खुद का बिजनेस शुरु करने की सोच रहे हैं तो आप ज्यादा निवेश की वजह से धबरा रहे हैं तो परेशान न हो। आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस प्लान के बारे में बताने वाले हैं जो कि कम लागत में ही शुरु कर सकते हैं और अच्छा खासा लाभ भी कमा सकते हैं। इस बिजनेस की खास बात ये है कि इसको शुरु करन के लिए सरकार भी आपकी सहायता करेगी।
जानें क्या है नया बिजनेस प्लान
जी हम जिस नए बिजनेस प्लान के बारे में बात करने जा रहे हैं वह केला से पेपर बनाने का बिजनेस है। केले के कागज बनाने की है। केले से कागज बनाने की मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट लगाकर बंपर कमाई कर सकते हैं। खादी और ग्रामोद्योग ने मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट पर एक रिपोर्ट तैयार की है।
बनाना पेपर बनाने की खासियत
केले का कागज एक तरह का कागज है जो कि केले के पौधे की छाल या फिर केले के छिलके के रेशों से बनाया जाता है। पारंपरिक कागज की तुलना में केले के कागज में कम डेंसिटी, हाई डिस्पोजेबिलिटी, हाई टेंसिल स्ट्रेंथ होती है। ये गुण केले के फाइबर की सेल्युलर कम्पोजिशन की वजह से है। जो कि इसमें सेल्युलोज और लिग्रिन शामिल है।
कितने में शुरु करें बिजनेस
बनाना पेपर मैन्युफैक्चरिंग यूनिट पर तैयार केवाईसी की प्रोजेक्ट रिपोर्ट के अनुसार, इस बिजनेस को शुरु करने का कुल कॉस्ट 16 लाख 47 हजार रुपये है। बिजनेस को शुरु करने के लिए आपको अपनी जेब से ज्यादा निवेश नहीं करना है।
आपको अपनी जेब से केवल 1 लाख 65 हजार रुपये ही लगाने हैं। बाकी की रकम आप फाइनेंस करा सकते हैं। आपको 11 लाख 93 हजार रुपये का टर्म लोन मिलेगा और वर्किंग कैपिटल के लिए 2 लाख 9 हजार रुपये का फाइनेंस होगा।
पीएम मुदा स्कीम से ले सकते हैं लोन
यदि आपके पास बिजनेस शुरु करने के पैसे नहीं है तो आप पीएम मुद्रा लोन स्कीम से लोन ले सकते हैं। इस स्कीम के तहत गांव इलाकों में गैर कॉर्पोरेट बिजनेस को शुरु करने के लिए या फिर बढ़ाने के लिए 10 लाख रुपये तक का लोन मिलता है।
कितना होगा लाभ
इस बिजनेस को आप सालाना 5 लाख रुपये से ज्यादा की कमाई कर सकते हैं। पहले साल में तकरीबन 5.03 लाख रुपये का लाभ होगा। दूसरे साल 6.01 लाख और तीसरे साल 6.86 लाख रुपये का लाभ होगा। इसके बाद ये लाभ काफी तेजी के साथ में बढ़ेगा और 5वें साल तकरीबन 8.73 लाख रुपये का लाभ होगा।