Post Office के साथ करें अपने कारोबार की शुरुआत, छाप सकेंगे मोटा पैसा
अगर आप भी पैसा कमाने के बारें में सोच रहे है तो अब डाक घर आपको कमाने का मौका दे रहा है और वो भी महज 5000 रुपये खर्च कर। Post Office आपको बिजनेस करने का मौका (business opportunity) दे रहा है जिसे आप किसी छोटी सी जगह से भी शुरू कर सकते हैं।
मेहनत करते रहें और बिजनेस चल जाए तो 5,000 रुपये के खर्च से आप लाखों की कमाई कर सकते हैं। यह बिजनेस (Business Idea) डाक घर की फ्रेंचाइजी का है। फ्रेंचाइजी (franchise) का अर्थ है कि डाक घर का लाइसेंस (post office license) लेकर खुद डाक घर का काम करना।
यह बिजनेस वैसे ही है जैसे कॉमन सर्विस सेंटर होता है। जैसा आप आधार या पैन बनवाने के लिए देखते हैं। आपको बता दें कि डाक घर का काम ऐसा होता है जिससे आम लोगों को हमेशा पाला पड़ता है।
ग्रामीण क्षेत्रों में तो वैसे भी हर सरकारी काम डाक घर (post office) के जरिये ही हो रहा है। शहरी क्षेत्र में भी इसकी मांग कम नहीं है क्योंकि सुकन्या समृद्धि, आरडी, एफडी या अलग-अलग पेंशन स्कीम के चलते शहरों के पोस्ट ऑफिस ब्रांच में भी लोगों की हमेशा लाइन लगी रहती है।
पहले लोग बैंकों की तरफ ज्यादा मुखातिब होते थे क्योंकि उन्हें लगता था कि डाक घर बैंकों की तरह हाइटेक नहीं या सुविधाओं का विस्तार नहीं हो पाया है। अब धारणा बदल गई है। पोस्ट ऑफिस भी बैंकों की तरह सुविधाएं दे रहे हैं। कुछ मामलों में बैंक (Bank) से बेहतर हैं अगर ब्याज दर की बात करें।
इन-इन जगहों पर चमकेगा ये बिजनेस
पोस्ट ऑफिस (Post Office) आपको एक ऐसा अवसर दिया जाता है जिसमें आप हर साल सिर्फ 5,000 रुपये की लागत से एक नया बिजनेस शुरू करके लाखों रुपये कमा सकते हैं। पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी (post office franchise) लेकर आप पैसा कमा सकते हैं।
देश में इस समय करीब 1.55 लाख डाकघर हैं लेकिन अभी भी कई जगह डाकघर नहीं हैं। इसे ध्यान में रखते हुए फ्रेंचाइजी दी जा रही है। आप अपने आसपास देख लें, अगर कोई डाकघर न हो या आपके इलाके से दूर हो तो फ्रेंचाइजी लेकर काम शुरू कर सकते हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि डाकघर से दो प्रकार की फ्रेंचाइजी की पेशकश (Two types of franchises offered from post office) की जाती है। पहला फ्रेंचाइजी आउटलेट है और दूसरा पोस्टल एजेंट्स फ्रेंचाइजी है।
आप इनमें से कोई भी फ्रेंचाइजी ले सकते हैं। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में डाक टिकटों और स्टेशनरी डोर-टू-डोर परिवहन (door-to-door transportation) करने वाले एजेंटों को डाक एजेंट के रूप में जाना जाता है।
फ्रेंचाइजी पाने के लिए आपको सिर्फ 5000 रुपये खर्च करने होंगे। फ्रेंचाइजी मिलने के बाद आप कमीशन के जरिए कमाई (earning through commission) कर सकते हैं। यह आपके काम पर निर्भर करता है कि आप कितना कमा सकते हैं।
इस तरह कर सकते है Post Office Franchise के लिए आवेदन ?
सबसे पहले आप अगर आवेदक हैं तो आपको फ्रेंचाइजी आउटलेट (franchise outlet) में शुरू किए जाने वाले काम की डिटेल वाली एक बिजनेस प्लानिंग के साथ एक फॉर्मेट के रूप में आवेदन देना होगा।
फिर आप आवेदन पत्र को डाकघर से प्राप्त कर (collect application form from post office) सकते है और विस्तृत प्रस्तावों की कॉपी के साथ इसे जमा करने की जररूत होती है
जिसमें फ्रेंचाइजी आउटलेट के संचालन का प्रस्ताव शामिल होगा। आवेदन पत्र भारत सरकार के डाक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट से भी डाउनलोड किया जा सकता है।
इसके बाद फॉर्म जमा करके, चुनी गई फ्रेंचाइजी विभाग के साथ एक समझौता ज्ञापन (MOA) पर हस्ताक्षर करेगी।
अंत में डाकघर फ्रेंचाइजी योजना (Post Office Franchise Scheme) के लिए अंतिम चयन संबंधित मंडल प्रमुख द्वारा आवेदन जमा करने की तिथि से 14 दिनों के भीतर किया जाएगा।
सीनियर सिटीजन के हुए वारे न्यारे, 400 दिन की FD पर ये बैंक दे रहा तगड़ा ब्याज
फ्रेंचाइजी से इतनी होती है कमाई
-रजिस्टर्ड सामान की बुकिंग पर 3 रुपये
-बुकिंग स्पीड पोस्ट आर्टिकल्स पर 5 रुपये
-100 रुपये से 200 रुपये तक के मनीऑर्डर की बुकिंग पर 3.50 रुपये
-200 रुपये प्रति से अधिक मनीऑर्डर पर 5 रुपये
-हर महीने रजिस्ट्री और स्पीड पोस्ट की 1000 से अधिक बुकिंग पर 20% का अतिरिक्त कमीशन
-डाक टिकट, डाक स्टेशनरी और मनीऑर्डर फॉर्म की बिक्री पर बिक्री राशि का 5%
-डाक विभाग (post office department) द्वारा राजस्व टिकटों की बिक्री, केंद्रीय भर्ती शुल्क टिकटों आदि सहित खुदरा सेवाओं पर की गई आय का 40%।