Startups के लिए Seed Funding, सरकार से कैसे हासिल करें 50 लाख तक का सस्ता लोन?

देश में अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने के लिए छोटे व्यवसायों की जरूरत बढ़ गई है. ऐसे में स्टार्टअप्स की भूमिका बहुत अहम हो जाती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार ने स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं. आज के तमाम युवा स्टार्टअप्स लाना चाहते हैं लेकिन उनके सामने पूंजी एक बड़ी समस्या होती है. ऐसे में केंद्र सरकार की योजना के माध्यम से स्टार्टअप्स के लिए आसान प्रक्रिया से सीड फंडिंग हासिल की जा सकती है.
प्रीतेश लखानी नाम के एक कारोबारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्प एक्स पर इस संबंध में विस्तार से जानकारी पोस्ट की है. उन्होंने अपनी पोस्ट में बताया है कि उन्होंने स्टार्टअप के लिए सरकार से लोन कैसे मिला? उन्हें 5 फीसदी की सालाना ब्याज दर पर 30 लाख रुपये का लोन मिला. यानी हर माह करीब आधा फीसदी से भी कम ब्याज दर पर लोन मिला.
महज 5% ब्याज पर 50 लाख का लोन लें
युवाओं के रोजगार के लिए स्टार्टअप इंडिया सबसे खास मिशन है. स्टार्टअप्स के लिए कोई भी युवा उद्यमी सरकार से 50 लाख रुपये तक की शुरुआती फंडिंग हासिल कर सकता है. स्टार्टअप इंडिया योजना में सरकार से सीड फंडिंग के तौर पर शुरुआती पूंजी दी जाती है. 50 लाख रुपये तक का लोन मिलता है. लोन महज 5 फीसदी सालाना ब्याज पर मिलता है. यानी 50 लाख रुपये के लोन पर आप एक साल में सिर्फ ढाई लाख रुपये ही ब्याज चुकाते हैं.
स्टार्टअप्स के लिए कैसे मिलती है सीड फंडिंग?
स्टार्टअप्स के लिए सीड फंडिंग प्राप्त करने के लिए उसका DPIIT प्रमाणित होना जरूरी है. स्टार्टअप इंडिया की वेबसाइट पर जाएं और रजिस्टर करें. आवेदन भरकर जमा करें. DPIIT सर्टिफिकेट मिलने में कुछ महीने लग सकते हैं. जब तक DPIIT प्रमाणपत्र नहीं मिल जाता, तब तक सीड फंडिंग नहीं मिल सकती. DPIIT सर्टिफिकेट मिलने पर स्टार्टअप इंडिया वेबसाइट के सीडफंड पोर्टल पर लोन के लिए आवेदन करें.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *