इस शेयर से रहें दूर! ब्रोकरेज ने कहा- जाएगा 20 परसेंट नीचे

ई दिल्ली. अंबुजा सीमेंट्स अब दक्षिण भारत में भी अपनी पकड़ मजबूत करने जा रही है. कंपनी तमिलनाडु के तूतीकोरीन में माई होम समूह की सीमेंट ‘ग्राइंडिंग’ इकाई का कुल 413.75 करोड़ रुपये में अधिग्रहण करेगी.

अडानी समूह द्वारा अधिग्रहित अंबुजा सीमेंट्स ने सोमवार को बयान में बताया कि माई होम समूह की सीमेंट ‘ग्राइंडिंग’ इकाई का अधिग्रहण करने के लिए एक निश्चित समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. इकाई की क्षमता 1.5 एमटीपीए है.

बयान के अनुसार, ”आंतरिक स्रोतों के जरिए 413.75 करोड़ रुपये के कुल मूल्य पर अधिग्रहण से तमिलनाडु और केरल के दक्षिणी बाजारों में कंपनी को तटीय पहुंच बढ़ाने में मदद मिलेगी.” के समूह के सीमेंट व्यवसाय के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अजय कपूर ने कहा, ” बुनियादी ढांचे और भौगोलिक लाभों के अलावा अंबुजा सीमेंट्स को मौजूदा डीलर नेटवर्क भी मिलेगा. कंपनी वर्तमान कर्मचारियों को बनाए रखेगी जिससे इस बदलाव को सुचारु रूप से अंजाम देने में मदद मिलेगी.”

कोई असर नहीं
हालांकि, इस अधिग्रहण का असर कंपनी के शेयरों पर होता नहीं दिख रहा है. ब्रोकरेज फर्म नोमुरा का कहना है कि वहां इस क्षेत्र की कंपनियां पहले से मजबूत इस स्थिति में हैं और अंबुजा सीमेंट्स के जाने से कोई बदलाव अभी निकट भविष्य में देखने को नहीं मिलेगा. इसके साथ ही नोमुरा ने कंपनी के शेयरों का टारगेट प्राइस 500 रुपये कर दिया है. यह कंपनी के शेयरों की मौजूदा कीमत से लगभग 20 फीसदी कम है. बता दें कि मंगलवार को अंबुजा सीमेंट्स के शेयर करीब 1.80 फीसदी बढ़कर 617 रुपये से अधिक पर बंद हुए थे.

शेयरों का प्रदर्शन
कंपनी के शेयरों का 52 हफ्तों का हाई 640 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 1.22 लाख करोड़ रुपये है. इसके शेयरों ने पिछले एक महीने में करीब 5 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं, एक साल में यह शेयर 58 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है. 5 साल में इस शेयर ने अपने निवेशकों को 166 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. बीते वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में कंपनी को 8322 करोड़ रुपये का रेवेन्यू मिला था जो इससे पिछली तिमाही के रेवेन्यू से 422 करोड़ रुपये अधिक था. इस समयावधि में प्रॉफिट की बात करें दिसंबर तिमाही में कंपनी को 1090 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ. यह इससे पिछली तिमाही के मुनाफे से 103 करोड़ रुपये अधिक था.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *