Steelbird Helmet: गणेश चतुर्थी के मौके पर लॉन्च हुआ स्टीलबर्ड का नया हेलमेट, कीमत सिर्फ 1399 रुपये

स्टीलबर्ड हाई–टेक इंडिया लिमिटेड ने गणेश चतुर्थी के मौके पर ग्राहकों के लिए SBH-34 गणेश एडिशन हेलमेट को लॉन्च कर दिया है. स्टीलबर्ड कंपनी की तरफ से ये हेलमेट 1.2 बिलियन भारतीयों के लिए उतारा गया है जो इस त्योहार को मनाते हैं. डिजाइन की बात करें तो SBH-34 Ganesh Edition Helmet को ग्लॉसी और मैट फिनिश के साथ लाया गया है.
ये हेलमेट आप लोगों को ब्लैक और गोल्ड, ब्लैक और रेड, ब्लैक और ऑरेंज और ब्लैक और ग्रे जैसे कलर कॉम्बिनेशन में मिलेगा. हेलमेट पर आपको भगवान गणेश और उनके प्रतीकों की खूबसूरत नक्काशी देखने को मिलेगी.
SteelBird Helmet: बिल्ड क्वालिटी
हेलमेट की बिल्ड क्वालिटी की बात करें तो कंपनी ने इस हेलमेट को हाई क्वालिटी वाले थर्मोप्लास्टिक शेल से तैयार किया है, जो आराम और सेफ्टी दोनों ही चीजों को सुनिश्चित करता है. इसमें हाई डेंसिटी ईपीएस है, जो सड़क हादसे के वक्त प्रभाव को अधिकतम रूप से अब्जोर्ब करने का काम करता है जिससे टू व्हीलर चलाने वाले की सेफ्टी बनी रहती है.
इसका पॉलीकार्बोनेट (PC) एंटी-स्क्रैच कोटेड वाइजर टू व्हीलर चलाने वाले राइडर को क्लियर व्यू देने में मदद करता है और पीछे लगे रिफ्लेक्टर से दृश्यता बढ़ती है. स्टाइलिश डिजाइन और आरामदायक इंटीरियर वाले इस हेलमेट के साथ एक शानदार राइडिंग एक्सपीरियंस मिलता है.
Steelbird Helmet Ganesh Edition Helmet में क्विक रिलीज बकल भी दिया गया है, जिससे राइडर आसानी से और आत्मविश्वास से हेलमेट को पहन सकते हैं. हेलमेट में दिया इनर सन शील्ड अलग-अलग परिस्थितियों में राइडर की मदद करता है. यह हेलमेट दो साइज में आप लोगों को मिलेगा, मीडियम हेलमेट 580 मिलीमीटर और लार्ज हेलमेट 600 मिलीमीटर साइज में बिक्री के लिए उपलब्ध है.
Steelbird Helmet Ganesh Edition Helmet Price
स्टीलबर्ड SBH-34 गणेश एडिशन हेलमेट की अगर कीमत की बात करें तो इस हेलमेट को खरीदने के लिए आपको 1349 रुपये खर्च करने होंगे. इस कीमत में स्टीलबर्ड का ये स्पेशल एडिशन हेलमेट इसे किफायती और प्रीमियम विकल्प बनता है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *