2 लाख करोड़ की मालकिन, फिर भी एक पैसे का घमंड नहीं, सादगी ऐसी हमेशा साड़ी में दिखतीं, जानिए कौन है ये महिला

देश और दुनिया में हर जगह अरबपति लोगों का अलग ही जलवा रहता है. महंगे घर, गाड़ियां और बेशुमार संपत्ति के मालिक ये लोग जहां जाते हैं इनके ठाठ देखते ही बनते हैं. लेकिन, कुछ अमीर लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें ये सब महज एक दिखावा लगता है. हम आपको एक ऐसी शख्सियत के बारे में बताने जा रहे हैं जो भारत की सबसे अमीर महिला हैं, लेकिन इनकी सादगी देखकर कोई कह नहीं सकता है कि इनके पास 2.35 लाख करोड़ की संपत्ति है.

हमेशा महज एक सादा साड़ी में नजर आने वाली इस महिला के बारे में यह सुनकर आपको झटका लग सकता है लेकिन यह सच है. सबसे खास बात है कि 73 वर्षीय यह महिला भारत की सबसे अमीर महिला हैं, साथ ही भारत के अरबपतियों में इनका नंबर 16वां रहा है.

कौन हैं सावित्री जिंदल?यह महिला कोई और नहीं बल्कि ओ पी जिंदल ग्रुप की एमिरेट्स चेयरपर्सन सावित्री जिंदल हैं, जिन्हें 2005 में अपने पति ओम प्रकाश जिंदल की मौत के बाद यह बिजनेस साम्राज्य विरासत में मिला था. बिजनेस वुमेन होने के साथ-साथ उन्होंने राजनीति में भी हाथ आजमाया और हरियाणा सरकार में मंत्री रहीं.

 

सावित्री जिंदल की जीवन कहानी विपरीत परिस्थितियों में सफलता पाने के लिए जानी जाती है. असम के एक छोटे-से शहर निकली और कभी कॉलेज तक नहीं गई, वे सावित्री जिंदल आज भारत की सबसे प्रभावशाली महिला व्यवसायी हैं.

नेटवर्थ में दिग्गज अरबपतियों को छोड़ा पीछेहाल ही में उन्होंने नेटवर्थ के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. उन्होंने देश के कई दिग्गज उद्योगपतियों को पीछे छोड़ दिया. 2023 में, सावित्री जिंदल की संपत्ति में तेजी से वृद्धि हुई, जहां कुल संपत्ति में 9.6 बिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 80,000 करोड़ रुपये) की बढ़ोतरी देखने को मिली. फोर्ब्स के अनुसार, सावित्री जिंदल की कुल संपत्ति 28.3 बिलियन अमेरिकी डॉलर (2.35 लाख करोड़ रुपये) है ।

जिंदल ग्रुप की स्थापना, सावित्री जिंदल के दिवंगत पति ओम प्रकाश जिंदल ने हरियाणा के हिसार में एक छोटे-से स्वदेशी निर्माता के रूप में की. आज की तारीख में यह समूह भारत के सबसे बड़े व्यापारिक समूहों में से एक बन गया.

जिंदल ग्रुप स्टील, बिजली, इंफ्रास्ट्रक्चर, सीमेंट और अन्य विविध क्षेत्रों में अपनी पहचान बना चुका है. ओपी जिंदल ग्रुप के तहत शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों में जेएसडब्ल्यू स्टील, जिंदल स्टील एंड पावर, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, जिंदल सॉ, जिंदल स्टेनलेस और निवेश फर्म जेएसडब्ल्यू होल्डिंग्स शामिल हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *