Stock Market Crash: सेंसेक्स 500 अंक फिसला… बाजार खुलते ही बिखर गए ये 5 शेयर
एक ओर जहां ईरान और इजरायल के बीच युद्ध (Iran-Israel War) से दुनिया की टेंशन बढ़ रही है, तो वहीं भारतीय शेयर बाजार भी लगातार टूट रहा है. सोमवार को बड़ी गिरावट देखने के बाद मंगलवार को भी शेयर बाजार की खराब शुरुआत (Stock Market Crash) हुआ.
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 500 अंक से ज्यादा फिसलकर 73000 के नीचे ओपन हुआ, तो वहीं निफ्टी भी बुरी तरह टूटकर खुला.
लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार धड़ाम
शेयर बाजार (Share Market) के दोनों इंडेक्स मंगलवार को लाल निशान पर खुले. बीएसई का सेंसेक्स सुबह 9.15 बजे पर 507 अंक की बड़ी गिरावट के साथ 72,892.14 के स्तर पर खुला. बीते कारोबारी दिन सोमवार को ये 73,399.78 के लेवल पर बंद हुआ था. वहीं दूसरी ओर एनएसई के निफ्टी (Nifty50) की भी खराब शुरुआत हुई और ये इंडेक्स अपने पिछले बंद 22,272.50 के स्तर से 138 अंक टूटकर 22,134 के लेवल पर ओपन हुआ.
Sensex के 30 में 28 शेयर टूटे
Stock market में कारोबार शुरू होने के साथ करीब 1078 शेयरों ने बढ़त के साथ कारोबार शुरू किया, तो वहीं 1131 शेयर गिरावट के साथ लाल निशान पर ओपन हुए. 118 शेयर ऐसे थे जिनकी स्थिति में किसी भी तरह का कोई बदलाव देखने को नहीं मिला. बात BSE Sensex की करें, तो इसकी 30 कंपनियों में से 28 के शेयरों ने लाल निशान पर कारोबार की शुरुआत की.
इन पांच शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट
शुरुआती कारोबार में सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों का जिक्र करें, तो LTIMindtree, NTPC, Bajaj Finance, TCS और Infosys शामिल रहे. वहीं Titan Company, Bharti Airtel, SBI Life Insurance, Eicher Motors और Nestle के शेयरों में तेजी देखने को मिली. इस दौरान जिन पांच शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई. उनमें IndusInd Bank 2%, Bjaja Finserve 1.90%, Bajaj Finance 1.78%, Infosys 1.52% और Wipro 1% तक फिसल गया.
सोमवार को 845 अंक टूटा था सेंसेक्स
बीते कारोबारी दिन भी शेयर बाजार में बड़ी गिरावट आई थी और ये मार्केट बंद होने तक जारी रही थी. कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स 845 अंक की गिरावट के साथ 73,399 के स्तर पर बंद हुआ था, तो वहीं निफ्टी 246 अंक फिसलकर 22,272 के स्तर पर बंद हुआ था. सोमवार को बाजार पर ईरान-इजरायल युद्ध (Iran-Israel War) का असर देखने को मिला था और सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 27 लाल निशान पर क्लोज हुए थे.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)