ईरान-इजराइल तनाव से शेयर मार्केट धड़ाम, 15 मिनट में 8 लाख करोड़ स्वाहा

बिजनेस डेस्क : ईरान-इज़राइल में चल रही तनातनी के बीच सोमवार को शेयर बाजार में बड़ी गिरावट हुई। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 736 अंक गिरकर 73,508 पर पहुंच गया, निफ्टी भी 234 अंक फिसलकर 22,285 पर आ गया।

12 अप्रैल को पिछले कारोबारी सत्र में दर्ज किए गए 399.67 लाख करोड़ रुपए की तुलना में निवेशकों का 8.21 लाख करोड़ रुपए स्वाहा हो गया। यह घटकर 391.46 लाख करोड़ रुपए पर आ गया। टाटा मोटर्स, बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी और एसबीआई जैसे स्टॉक आगे रहे। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 3 फीसदी तक गिरा।

BSE पर 20 शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर

आज 15 अप्रैल को करीब 70 स्टॉक अपने 52 वीक हाई पर पहुंच गए हैं। वहीं, शुरुआती कारोबार में बीएसई पर 20 शेयर 52 वीक लो लेवल पर पहुंचे। 3,330 स्टॉक्स में से सिर्फ 415 शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। करीब 2,812 स्टॉक लाल निशान में कारोबार करते नजर आए, जबकि 103 स्टॉक में बदलाव नहीं हुए।

इन शेयरों में ज्यादा गिरावट

बीएसई पर सभी 19 सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। कैपिटल गुड्स, बैंकिंग, ऑटो, आईटी, ऑयल एंड गैस शेयरों में अच्छी-खासी गिरावट हुई है। बीएसई में कैपिटल गुड्स 610 अंक, बैंकिंग 695 अंक, ऑटो 584 अंक, आईटी 236 अंक, ऑयल एंड गैस 191 अंक तक गिरे। सुबह शुरुआती सत्र में शेयर बाजार में गिरावट के कारण करीब 208 शेयरों में लोअर सर्किट लगा, जबकि बीएसई पर 100 स्टॉक्स में अपर सर्किट लगा।

मिडकैप, स्मॉलकैप का हाल

बीएसई मिडकैप इंडेक्स 560 अंक गिरकर 40,348 पर पहुंच गया, जो बड़े स्तर पर कमजोरी के संकेत हैं। बीएसई पर स्मॉल कैप स्टॉक इंडेक्स 924 अंक फिसलकर 44,947 के स्तर पर पहुंच गया। एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, FII ने शुक्रवार को 8,027 करोड़ रुपए की इक्विटी बेची, जबकि DII ने 6341 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *