10% तक गिर सकता है शेयर बाजार, मिल रहे ऐसे ‘अशुभ’ संकेत, जानिए वजह

भारतीय शेयर बाजारों में जारी बुल रन पर बड़ा ब्रेक लग सकता है. मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि मार्केट के 10 फीसदी तक गिरने की संभावना है. सैमको म्यूचुअल फंड के चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर उमेश कुमार मेहता ने एक इंटरव्यू में कहा, “छोटी अवधि में बाजार में 10 प्रतिशत की गिरावट आने की संभावना है, लेकिन बजट के बाद ही, क्योंकि बजट के बाद कुछ महीनों के लिए बाजार में सुस्ती के दौर में चला जाएगा.

Moneycontrol को दिए खास इंटरव्यू में उमेश कुमार मेहता ने मार्केट आउटलुक पर बात की. पिछले साल भारतीय बाजारों में जबदस्त तेजी देखने को मिली थी, खासकर दिसबंर में राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजे आने के बाद शेयर मार्केट तेजी से चढ़े. इस अवधि में निफ्टी ने 22,000 का रिकॉर्ड स्तर छू लिया है. अब तक बाजार इस रिकॉर्ड ऊंचाई से 3.5 फीसदी तक टूट चुका है.

यह सेक्टर कराएगा कमाई

सैमको म्यूचुअल फंड के चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर उमेश कुमार मेहता ने कहा कि वह पावर सेक्टर को लेकर उत्साहित हैं. कैपिटल मार्केट में 24 वर्षों से ज्यादा का अनुभव रखने वाले उमेश कुमार ने कहा, “सौर और पवन व हरित हाइड्रोजन दोनों के माध्यम से रिन्यूबल एनर्जी के माध्यम से बिजली बढ़ाने का रोड मैप अगले कुछ वर्षों में पावर शेयरों के लिए फायदेमंद साबित होगा.”

क्यों आएगी बाजार में गिरावट

उमेश कुमार मेहता का कहना है कि माइक्रोकैप और स्मॉलकैप शेयर पहले से ही कमजोरी के संकेत दे रहे हैं. वहीं, सभी स्टॉक बाजार की इस तेजी में भाग नहीं ले रहे हैं,

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *