Stock Market Today : शेयर बाजार पर गिरा ईरान-इजराइल वाला बम, बड़े-बड़े दिग्गज हुए लहूलुहान

ईरान-इजराइल की टेंशन का ‘बम’ आज भारतीय शेयर बाजार पर फूट गया. गुरुवार को जब 2 अक्टूबर की छुट्टी के बाद शेयर बाजार खुले, तब सुबह से ही इसमें ब्लडबाथ देखने को मिला. बीएसई सेंसेक्स 1264 अंक की गिरावट के साथ खुला. वहीं एनएसई निफ्टी भी 345 अंक से ज्यादा गिरकर खुला. दोपहर तक ये गिरावट और गहरी हो गई. बीएसई सेंसेक्स में गिरावट का स्तर 1800 अंक से ज्यादा हो गया. जबकि एनएसई निफ्टी की गिरावट 550 अंक से अधिक हो गई.
शेयर बाजार के इस भूचाल को बड़ी-बड़ी दिग्गज कंपनियां नहीं झेल पाईं. रिलायंस इंडस्ट्रीज से लेकर एशियन पेंट्स, मारुति सुजुकी, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी, महिंद्रा और एचडीएफसी बैंक तक के शेयर में 4 प्रतिशत तक की गिरावट देखने को मिली है.
निवेशकों के साफ हुए 10 लाख करोड़
शेयर मार्केट की गिरावट का असर निवेशकों की संपत्ति पर भी हुआ. 1 अक्तूबर को जब शेयर बाजार बंद हुए थे, तब बीएसई पर लिस्टेड सभी कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन (एमकैप) 4.74 लाख करोड़ रुपए था. गुरुवार को आई गिरावट के बाद दोपहर 2 बजे तक निवेशकों के 9,97,714.83 करोड़ रुपए (करीब 10 लाख करोड़ रुपए) साफ हो गए यानी कंपनियों का एमकैप इतना घट गया. ये आखिर 4.64 लाख करोड़ रुपए रह गया.
जब बड़ी गिरावट के साथ खुला बाजार
शेयर बाजार की 3 अक्टूबर को शुरुआत ही भारी गिरावट के साथ हुई. बीएसई सेंसेक्स 1,264 अंक ज्यादा की गिरावट के साथ 83,002.09 अंक पर खुला. इसी तरह एनएसई निफ्टी 345.3 अंक की गिरावट के साथ 25,452.85 अंक पर ओपन हुआ. दोपहर तक दोनों इंडेक्स में 2 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखी गई.
ईरान और इजराइल का तनाव
ईरान ने इजराइल पर 1 अक्टूबर को 100 से ज्यादा मिसाइल दागकर हमला कर दिया था. जब ये हमला हुआ तब भारत में शेयर बाजार बंद हो चुके थे. जबकि अगले दिन 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर भारत के शेयर बाजार बंद रहे. इसलिए मार्केट में 3 अक्टूबर को गिरावट आने की आशंका थी. ऐसा बाजार खुलने के साथ देखा भी गया. वहीं मार्केट में मुनाफावसूली के चलते बाजार और अधिक कमजोर हुआ.
इंटरनेशनल मार्केट के हालात
ईरान के इजराइल पर ताजा हमले के बाद मंगलवार को दुनियाभर के बाजारों में अफरा-तफरी मचने की आशंका थी. लेकिन 2 अक्टूबर को अधिकतर इंटरनेशनल मार्केट संभल गए और बाजार में इस तनाव का असर लगभग ना के बराबर रहा. एशियाई बाजारों में जापान के निक्की 225 इंडेक्स में 2% तक की ग्रोथ देखी गई है.
इसके अलावा चीन का सीएसआई 300 इंडेक्स 314 पॉइंट मजबूत हुआ है. जबकि शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 249 अंक ग्रीन जोन में रहा है. वहीं हांगकांग के हेंग शेंग इंडेक्स में 330 अंक की गिरावट देखी गई है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *