Stock Market Today : शेयर बाजार में कल से बेहतर हालात, इन स्टॉक्स पर नजर रखने से बनेगी बात
ईरान-इजराइल युद्ध के चलते गुरुवार को शेयर बाजारों में भारी गिरावट देखी गई. ऐसे में शुक्रवार को बाजार की शुरुआत थोड़ी बेहतर रही. इसके बावजूद बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी में गिरावट का रुख बरकरार है. बीएसई सेंसेक्स करीब 250 अंक और एनएसई निफ्टी लगभग 70 अंक की गिरावट के साथ ओपन हुए हैं.
बीएसई सेंसेक्स प्री-ओपन सेशन में ही करीब 250 अंक तक गिर गया था. जल्द ही ये गिरावट 355.97 अंक तक चली गई. सुबह की ट्रेडिंग में सेंसेक्स 82,141.13 पर ट्रेड हो रहा है. गुरुवार के मुकाबले इस स्थिति को बेहतर कहा जा सकता है, क्योंकि तब सेंसेक्स 1200 अंक से ज्यादा गिरकर खुला था और करीब 1700 पॉइंट गिरकर बंद हुआ था.
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के इंडेक्स निफ्टी 50 की भी शुरुआत रही. प्री-ओपन मार्केट में ये करीब 68 अंक तक गिरा, जबकि मार्केट ओपन होने के बाद ये तत्काल 114.1 अंक तक गिर गया और 25,136 अंक के आसपास ट्रेड हो रहा है. गुरुवार के मुकाबले एनएसई निफ्टी की शुरुआत अच्छी रही है, क्योंकि बाजार तब मार्केट 340 अंक से ज्यादा गिरावट के साथ खुला था और 545 अंक के करीब गिरकर बंद हुआ था.
इन शेयर्स पर रखें नजर
बीएसई और एनएसई दोनों पर ही आज बैंकिंग शेयर कुछ बेहतर करते दिख रहे हैं. साथ ही टेक कंपनियों के शेयर में भी सुधार है. इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, मारुति, टीसीएस, टेक महिंद्रा, एचसीएल और इंफोसिस के शेयर में बढ़त का रुख देखा गया है. जबकि बजाज फाइनेंस में बीएसई पर सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गई है.
इस बीच बैंक ऑफ बड़ौदा और एचडीएफसी बैंक के शेयर मूवमेंट पर गौर किया जा सकता है. बैंक ऑफ बड़ौदा का ग्लोबल बिजनेस जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान 10.23 प्रतिशत बढ़कर 25.06 लाख करोड़ रुपए का हुआ है. जबकि एचडीएफसी बैंक में मॉर्गन स्टेनली और सिटी ग्रुप ने 700 करोड़ रुपए से अधिक के शेयर खरीदकर निवेश किया है.
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश करना जोखिम भरा होता है. इसलिए tv9hindi.com की सलाह है कि आप बाजार में निवेश करने से पहले किसी विशेषज्ञ से मशविरा जरूर लें.