सपाट बंद हुए शेयर बाजार, PSU बैंक के शेयर लुढ़के

स्थानीय शेयर बाजारों में शुक्रवार (23 फरवरी) को कंसोलिडेशन देखने को मिला है. सेंसेक्स-निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग हुई है. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही. रियल्टी और फार्मा शेयरों में भी खरीदारी रही.

पीएसयू, आईटी और मेटल इंडेक्स गिरावट पर बंद हुए. बैंकिंग, एफएमसीजी और पीएसई शेयरों पर भी दबाव रहा. कारोबार के अंत में तीस शेयरों पर आधारित बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स (Sensex) 15.44 अंक यानी 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ 73,142.80 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) 4.75 अंक यानी 0.02 फीसदी घटकर 22,212.70 के स्तर पर बंद हुआ.

स्थानीय शेयर बाजारों में बीते कारोबारी सत्र यानी 22 फरवरी को सेंसेक्स कारोबार के अंत में 535.15 अंक यानी 0.74 फीसदी बढ़कर 73,158.24 अंक पर बंद हुआ था. निफ्टी भी 162.40 अंक यानी 0.74 फीसदी चढ़कर 22,217.45 अंक पर बंद हुआ था.

म्युचुअल फंड इंडस्ट्री का AUM 2030 तक हो सकती है दोगुनी

भारतीय म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री ने 4 साल में अपनी एयूएम दोगुनी कर ली है. ये दिसंबर में 50 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गई. 23 फरवरी को जारी एक्सिस कैपिटल की रिपोर्ट के मुताबिक, यह संख्या 2030 तक दोगुनी हो सकती है. रिपोर्ट में कहा गया है कि इंडस्ट्री एयूएम 2030 तक दोगुना होकर 100 लाख करोड़ रुपये होने की उम्मीद है, जिसका अर्थ है कि इसमें सालाना 14 फीसदी की ग्रोथ हो सकती है.

एक्सीकॉम टेली-सिस्टम्स का आईपीओ 27 फरवरी को

इलेक्ट्रिक वाहन चार्जर बनाने वाली एक्सीकॉम टेली-सिस्टम्स लिमिटेड का 429 करोड़ रुपये का आईपीओ 27 फरवरी को खुलेगा. कंपनी ने आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 135-142 रुपये प्रति शेयर तय किया है. कंपनी ने बयान में कहा कि पब्लिक इश्यू के लिए आईपीओ 27 से 29 फरवरी तक खुलेगा. कंपनी एंकर निवेशकों के लिए शेयर बिक्री 26 फरवरी को करेगी. आईपीओ में 329 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे जबकि 100 करोड़ रुपये के 70.42 लाख शेयरों की ओएफएस होगी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *