Stocks In Action Today: अडानी से लेकर टायर बनाने की कंपनी तक आज देंगे कमाई का मौका, स्टॉक्स में दिखेगी हलचल

Stocks In Action Today:अगर आप भी शेयर बाजार से कमाई करते हैं तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है. दरअसल, बुधवार को शेयर बाजार लाइफ टाइम हाई के रिकॉर्ड पर बंद होने के बाद कई कंपनियों को लेकर खबर आई थी जिसका असर आज शेयर पर हो सकता है. आज जिन स्टॉक्स में एक्शन दिख सकता है उनमें अडानी से लेकर टायर बनाने वाली कंपनी के शेयर तक शामिल हैं.
इन स्टॉक्स में दिखेगा एक्शन

Adani Green Energy Share: कंपनी ने बताया कि प्रमोटर्स HIBISCUS TRADE ने 1.27 फीसदी हिस्सा 30 जुलाई से 18 सितंबर के बीच खरीदा है. प्रमोटर्स ARDOUR INVESTMENT ने 1.69% हिस्सेदारी 19 सितंबर से 23 सितंबर के बीच खरीदी है.
Greenlam Industries Share: कंपनी ने एक्सचेंज को बताया कि बांग्लादेश में सब्सिडियरी का गठन किया. सब्सिडियरी हाई प्रेशर लैमिनेट्स और अन्य पेपर प्रोडक्ट्स बिजनेस की डिस्ट्रीब्यूटर और होलसेलर बनेगी
Ceat Tyre : टायर बनाने वाली कंपनी सिएट टायर के शेयर में भी आज तेजी देखने को मिल सकती है.
IDFC First Bank Share: कंपनी ने एक्चेंज पर बताया कि NCLT ने IDFC First Bank में IDFC Fin Holding के मर्जर को मंजूरी दी.
Cipla Share:कंपनी ने एक्सचेंज पर बताया कि सब्सिडियरी JV में Jiangsu XiDi Pharma से 6.9% हिस्सेदारी खरीदेगी. Jiangsu XiDi Pharma से 3.58 Cr में 6.9% हिस्सेदारी खरीदेगी.Jiangsu XiDi के साथ JV में सब्सिडियरी की 93.09% हिस्सेदारी है.
INFOSYS Share: कंपनी ने एक्सचेंज पर बताया कि बंगलुरु में टेक्नोलॉजी हब खोलने के लिए POLESTAR के साथ करार किया.
कंपनी का शेयर एक फीसदी गिरकर 14550 रुपये के भाव पर बंद. कंपनी ने एक्सचेंज को बताया कि सीसीआई ने 80.74% OF HOME CREDIT INDIA FINANCE में खरीदारी को मंजूरी दी.
UNO Minda Share: कंपनी ने एक्सचेंज को बताया कि HYUNDAI MOBIS के साथ LICENSED PRODUCTS बनाने के लिए करार किया है.
JBM Auto Share: कंपनी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए ऑटोमोटिव क्षेत्र में कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए सिंगापुर में यूनिट जेबीएम इलेक्ट्रिक वाहन इंटरनेशनल पीटीई को शामिल किया है.अधिग्रहीत की जाने वाली इकाई ऑटोमोटिव उद्योग से संबंधित है.
Zen Technologies Share: कंपनी ने भारत की रक्षा क्षमताओं को मजबूत करने के लिए अभूतपूर्व रिमोट-नियंत्रित हथियार और निगरानी प्रणाली लॉन्च की.
HDFC Asset Management Share: कंपनी ने एक्सचेंज को बताया कि 15 अक्टूबर को दूसरी तिमाही नतीजे जारी होंगे.
Crompton Greaves Consumer Electricls Share: कंपनी ने एक्सचेंज पर बताया कि नए प्रोडक्ट लॉन्च करने जा रही है.
SPICEJET Share: कंपनी ने एक्चेंज पर बताया कि CARLYLE AVIATION ने कंपनी में 17 से 23 सितंबर के बीच ओपन मार्केट के जरिए 1.42% हिस्सा बेचा.
ONGC Share: कंपनी ONGC PETRO में निवेश करेगी. 10501 करोड़ रुपये का निवेश होगा.
Dividend Stocks: वेदांता फिर से डिविडेंड देने जा रही है. 8 अक्टूबर को फैसला होगा.
Borosil Renewables Share: कंपनी ने बताया कि क्लीन मैक्स पृथ्वी प्राइवेट लिमिटेड में 178.3 मिलियन रुपये का निवेश करेगी.सीएमपीपीएल 16.50 मेगावाट का एक हाइब्रिड सौर-पवन ऊर्जा संयंत्र विकसित और रखरखाव करेगा, जिससे उत्पन्न बिजली विशेष रूप से कंपनी को आपूर्ति की जाएगी.
Hindustan Copper Share: कंपनी ने मलांजखंड कॉपर प्रोजेक्ट में स्थित कॉपर अयस्क टेलिंग (सीओटी) बेनीफिकेशन प्लांट की संपूर्ण संपत्ति की बिक्री के लिए प्रस्ताव की सिफारिश की, जो शेयरधारकों की मंजूरी और भारत सरकार की मंजूरी लेने के लिए कंपनी की एक इकाई है.

डिस्क्लेमर: यहां हमने आपको स्टॉक्स को लेकर जानकरी दी है. स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. किसी भी स्टॉक में निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर ले लें.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *