आईटी सेक्टर के इस स्टॉक पर रखिए नजर; एक्सपर्ट ने कहा जल्द देगा 5% का बंपर रिटर्न, चेक करें टार्गेट प्राइस

KPIT Tecnology Share Price: आईटी सेक्टर में ऑपरेट करने वाली कंपनी केपीआईटी टेक्नोलॉजीज का स्टॉक आने वाले समय में आपको 5% अधिक रिटर्न बना कर दे सकता है. जी हां ऐसा कहना है टेक्निकल एनालिस्ट Foram Chheda का. दरअसल एक्सपर्ट Foram मानती है कि केपीआईटी टेक्नोलॉजी का स्टॉक करंट लेवल पर खरीदारी करने के नजरिए से बढ़िया नजर आ रहा है क्योंकि स्टॉक अपने टेक्निकल पर खरीदारी और तेजी का संकेत दे रहा है.

1650 का लेवल टच करेगा केपीआईटी टेक्नोलॉजी स्टॉक

केपीआईटी टेक्नोलॉजी स्टॉक को 1560 रुपए से लेकर के 1562 रुपए की रेंज में एक्सपर्ट Foram ने खरीदारी करने का सुझाव दिया है एक्सपर्ट ने 1540 रुपए का स्टॉप लॉस निर्धारित किया है. एक्सपर्ट मानती है कि यह आईटी स्टॉक आने वाले समय में 1650 रुपए का लेवल आसानी से टच कर सकता है

केपीआईटी टेक्नोलॉजी स्टॉक का टेक्निकल

स्टॉक के टेक्निकल पर नजर डालें तो एक्सपर्ट Foram कहती है कि स्टॉक में हाई टॉप हायर बॉटम बनता हुआ दिखाई दे रहा है जो स्टॉक में तेजी का संकेत दे रहा है. स्टॉक करंट लेवल पर इसलिए खरीदारी का संकेत दे रहा है क्योंकि यह अपने चैनल और क्लोज़्ड पैटर्न से ऊपर ब्रेकआउट दिया है सबसे खास बात इस ब्रेकआउट को अच्छा वॉल्यूम भी मिला है. स्टॉक का आरएसआई डाउनवर्ड स्लोपिंग ट्रेडलाइन से टूटता हुआ नजर आया है. इसके अलावा पीएसएआर भी खरीदारी का संकेत दे रहा है.

केपीआईटी टेक्नोलॉजी स्टॉक का प्रदर्शन

केपीआईटी टेक्नोलॉजी स्टॉक 5 फरवरी दिन सोमवार को सुबह के 9:38 मिनट पर 1,590.40 रुपए के लेवल पर कारोबार कर रहा था. केपीआईटी टेक्नोलॉजी स्टॉक के इसलिए 3 महीने के प्रदर्शन पर नजर डाले तो उसने करीब 27 फ़ीसदी का रिटर्न बना कर दिया है. जबकि पिछले एक महीने में 5 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है. केपीआईटी टेक्नोलॉजी स्टॉक का 52 वीक का हाई लेवल1,598 रुपए है. स्टॉक का 52 वीक का लो लेवल 1,572.70 रुपए है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *