कहानियां खत्म नहीं होती… टीम इंडिया ने किया इग्नोर, तो भावुक हुआ सीनियर प्लेयर
इंग्लैंड के खिलाफ जारी 5 टेस्ट मैच की सीरीज़ के आखिरी 3 मैच के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. विराट कोहली एक बार फिर टीम से बाहर हैं, क्योंकि वो निजी कारणों की वजह से छुट्टी पर हैं. टीम में जसप्रीत बुमराह को जगह मिली है, यानी उन्हें आराम नहीं दिया गया है. इस बीच रणजी ट्रॉफी में लगातार बेहतर प्रदर्शन करने वाले कुछ खिलाड़ियों को उम्मीद थी कि उन्हें टीम में जगह मिल सकती है.
इन्हीं में से एक टीम इंडिया के पेसर उमेश यादव भी हैं, जो रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में बेहतर गेंदबाज़ी कर रहे हैं. अब जब उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में उन्हें जगह नहीं मिली है, तब उनका पहला रिएक्शन सामने आया है और उमेश यादव ने अपनी निराशा व्यक्त की है. उमेश यादव ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है, जिसमें लिखा है कि किताबों पर धूल जमने से, कहानियां खत्म नहीं होती.
सिर्फ 4 मैच में झटके 19 विकेट
अगर उमेश यादव के इस सीजन के रणजी ट्रॉफी रिकॉर्ड को देखें तो उन्होंने अभी तक सिर्फ 4 मैच में ही 19 विकेट ले लिए हैं. ऐसे में उम्मीद की जा रही थी कि शायद एक बार फिर उमेश यादव को टीम इंडिया से बुलावा आ सकता है. वो भी इसलिए कि जसप्रीत बुमराह के अलावा कोई और तेज़ गेंदबाज़ बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाया है.
पहले टेस्ट में मोहम्मद सिराज फेल रहे थे, जबकि दूसरे टेस्ट में मुकेश कुमार भी बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. ऐसे में बेहतर फॉर्म में चल रहे उमेश यादव को मौका मिलने की मांग हो रही थी, जिनका भारत में प्रदर्शन बेहतर ही रहा है. उमेश यादव के अगर टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 57 टेस्ट मैच में 170 विकेट लिए हैं.