99% टूटने के बाद अनिल अंबानी की कंपनी के शेयरों में तूफान, 2500% की ताबड़तोड़ तेजी

99% टूटने के बाद अनिल अंबानी की कंपनी के शेयरों में तूफान, 2500% की ताबड़तोड़ तेजी

अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। कंपनी के शेयर गुरुवार को 14 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी के साथ 29.88 रुपये पर पहुंच गए हैं। रिलायंस पावर के शेयरों का यह एक साल का नया हाई है। पिछले 5 दिन में कंपनी के शेयरों में 33 पर्सेंट का उछाल आया है। रिलायंस पावर के शेयर अपने ऑल टाइम हाई से 99 पर्सेंट टूटकर 1.13 रुपये पर आ गए थे और अब कंपनी के शेयरों में 2500 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 9.05 रुपये है।

99% टूटने के बाद शेयरों में 2500% की तेजी
रिलायंस पावर (Reliance Power) के शेयरों में पिछले कुछ साल में तगड़ी गिरावट आई। कंपनी के शेयर 23 मई 2008 को 274.84 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 99 पर्सेंट से ज्यादा लुढ़ककर 27 मार्च 2020 को 1.13 रुपये पर पहुंच गए। इसके बाद से रिलायंस पावर के शेयरों में ताबड़तोड़ रिकवरी देखने को मिली है। अनिल अंबानी के मालिकाना हक वाली इस कंपनी के शेयर पिछले करीब 4 साल में 2517 पर्सेंट चढ़ गए हैं। रिलायंस पावर का मार्केट कैप भी 11000 करोड़ रुपये का पार पहुंच गया है।

3 साल में कंपनी के शेयरों में 750% का उछाल
रिलायंस पावर (Reliance Power) के शेयरों में पिछले 3 साल में 750 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 1 जनवरी 2021 को 3.49 रुपये पर थे। रिलायंस पावर के शेयर 4 जनवरी 2024 को 29.88 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले एक साल में अनिल अंबानी की कंपनी के शेयरों में 107 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। कंपनी के शेयर 4 जनवरी 2023 को 14.45 रुपये पर थे, जो कि अब 29.88 रुपये पर जा पहुंचे हैं। वहीं, पिछले 6 महीने में रिलायंस पावर के शेयरों में 105 पर्सेंट का उछाल आया है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *