68 पैसे के शेयर में तूफानी तेजी, इस साल हर दिन दे रहा मुनाफा, मंगलवार को भी 20% चढ़ा भाव, BSE की निगरानी में शेयर

68 पैसे के शेयर में तूफानी तेजी, इस साल हर दिन दे रहा मुनाफा, मंगलवार को भी 20% चढ़ा भाव, BSE की निगरानी में शेयर

शेयर बाजार में मंगलवार को एक बार फिर तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स 31 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान कुछ पेनी शेयरों (Penny Stock) में भी तेजी आई। ऐसा ही एक पेनी शेयर विसागर पॉलीटेक्स लिमिटेड है। इस शेयर की कीमत बीएसई इंडेक्स पर 1.47 रुपये थी। एक दिन पहले के 1.23 रुपये के मुकाबले शेयर में 20% तक की तेजी है। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई भी है। बता दें कि शेयर की कीमत पिछले साल 22 मार्च को 0.68 पैसे तक गिर गई थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का निचला स्तर है।

कब कितना रिटर्न
साल-दर-दिन आधार पर इस शेयर ने अपने निवेशकों को 30 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। एक महीने की अवधि का रिटर्न 69 फीसदी रहा है। वहीं, तीन और छह महीने के दौरान यह शेयर पॉजिटिव रिटर्न दे चुका है। एक, और तीन साल के दौरान यह शेयर 110 फीसदी तक चढ़ा है। दूसरे साल में यह शेयर 42 फीसदी निगेटिव रिटर्न दे चुका है।

शेयरहोल्डिंग पैटर्न क्या है
इस शेयर के शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो 5.63 फीसदी हिस्सेदारी प्रमोटर्स के पास है। वहीं, पब्लिक शेयरहोल्डिंग 94.37 फीसदी की है। प्रमोटर्स के पास शेयरों की संख्या 1,64,88,533 शेयर की है।

ASM के स्टेज 1 कैटेगरी में शेयर
विसागर पॉलीटेक्स लिमिटेड के शेयर ASM (अतिरिक्त निगरानी उपाय) के स्टेज 1 कैटेगरी में हैं। बता दें कि निवेशकों के हितों की रक्षा करने और बाजार की अखंडता को बढ़ाने के लिए भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड (सेबी) के अलावा स्टॉक एक्सचेंजों द्वारा यह एक पहल है। इसके तहत शॉर्ट और लॉन्ग टर्म के कैटेगरी में शेयर को बांटा जाता है।

कंपनी के बारे में
विसागर पॉलीटेक्स लिमिटेड टेक्सटाइल सेक्टर से जुड़ी कंपनी है। कंपनी की अपनी रिटेल चेन और थोक चैनलों के तहत एथनिक वियर उत्पादों के VIVIDHA ब्रांड के माध्यम से देशभर में उपस्थिति है। कंपनी के पास एक बड़ा मार्केट और कस्टमर बेस है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *