₹39 के शेयर में सालभर में 1700% की तूफानी तेजी, अब 5 टुकड़ों में बंटेगा स्टॉक, खरीदने की लूट, 20% का लगा अपर सर्किट
बीते कुछ साल के पैटर्न को देखें तो रेमेडियम लाइफकेयर लिमिटेड के स्टॉक ने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger return) दिया है। एक साल में यह शेयर 1700 प्रतिशत तक बढ़ गया है।
सालभर पहले इस की शेयर की कीमत 39 रुपये थी। इस शेयर में आगे भी तेजी की उम्मीद की जा रही है। बता दें कि सोमवार को इस शेयर में 20 फीसदी का अपर सर्किट भी लगा है।
शेयर की कीमत
सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को रेमेडियम लाइफकेयर का शेयर प्राइस बढ़त के साथ खुला और बीएसई पर इंट्राडे में ₹700.10 के उच्चतम स्तर को छू गया। इस इंट्राडे हाई पर चढ़ने के दौरान 20 प्रतिशत का अपर सर्किट भी लगा। बता दें कि शेयर का 52 वीक हाई 898.30 रुपये है। यह भाव 2 अगस्त 2023 को था। वहीं, 20 फरवरी 2023 को शेयर ने 35.31 रुपये के 52 वीक लो को टच किया था।
स्टॉक स्प्लिट करेगी कंपनी
इस बीच, रेमेडियम लाइफकेयर ने स्टॉक स्प्लिट के रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान किया है। इसकी जानकारी देते हुए कंपनी ने कहा कि स्प्लिट की रिकॉर्ड तिथि शुक्रवार, 23 फरवरी 2024 तय की गई है। इस दिन एक शेयर को 5 टुकड़ों में बांटने की योजना है।