5 दिन में 70% की तूफानी तेजी, 4 बोनस शेयर दे रही यह कंपनी, रिकॉर्ड डेट का कर दिया ऐलान

स्मॉलकैप कंपनी सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग के शेयर गुरुवार को 4 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 114.75 रुपये पर पहुंच गए हैं। सालासर टेक्नो (Salasar Techno) के शेयरों में पिछले 5 दिन में 70 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी आई है। 5 दिन में कंपनी के शेयर 66.85 रुपये से बढ़कर 114.75 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी अपने निवेशकों को बोनस शेयर का तोहफा दे रही है। कंपनी 4:1 के रेशियो में बोनस शेयर दे रही है। यानी, सालासर टेक्नो हर एक शेयर पर 4 बोनस शेयर देगी।

1 फरवरी है बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट
सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग (Salasar Techno) ने बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट 1 फरवरी 2024 फिक्स की है। मल्टीबैगर कंपनी दूसरी बार बोनस शेयर देने जा रही है। सालासर टेक्नो ने इससे पहले 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिए थे। यानी, कंपनी ने हर शेयर पर 1 बोनस शेयर दिया था। कंपनी ने जून 2022 में शेयरों का बंटवारा भी किया है। सालासर टेक्नो ने 10 रुपये फेसवैल्यू वाले शेयर को 1 रुपये फेसवैल्यू वाले 10 शेयरों में बांटा है।

4 साल से कम में शेयरों में 2900% से ज्यादा तेजी
सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग के शेयर 17 अप्रैल 2020 को 3.78 रुपये पर थे। स्मॉलकैप कंपनी के शेयर 25 जनवरी 2024 को 114.75 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 4 साल से भी कम में सालासर टेक्नो के शेयरों में 2900 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयर 120 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। इस अवधि में सालासर टेक्नो के शेयर 51.80 रुपये से बढ़कर 114.75 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 115.89 रुपये है। वहीं, सालासर टेक्नो के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 36 रुपये है।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *