होटल से आ रही थीं अजीब आवाजें, अंदर चल रहा था यह बड़ा खेल… नजारा देख हैरान रह गई पुलिस
राजस्थान के भरतपुर में एक होटल में कुछ ऐसा बड़ा खेल हो रहा था, जिसे देखकर पुलिस भी हैरान रह गई. दरअसल, भरतपुर के एक होटल में करीब 400 लोगों के बीच धर्मांतरण का खेल चल रहा था. यह खुलासा तब हुआ, जब पुलिस ने छापेमारी की. शादी के नाम पर धर्मांतरण के इस खेल को देखकर पुलिस दंग रह गई. धर्मांतरण के इस खेल का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा, जिसने कई सनसनीखेज खुलासे किए. धर्मांतरण के खेल के मास्टरमाइंड ने पूछताछ में खुलासा किया कि भरतपुर में दो साल में 4200 लोगों का धर्मांतरण हुआ है और यह खेल चंडीगढ़ से चल रहा था. पुलिस के मुताबिक, इसका मास्टरमाइंड प्रोफेट विजेंद्र सिंह है. अब वीएचपी घर वापसी शुद्धि अभियान चलाएगी.
दरअसल, भरतपुर होटल में चल रहे धर्मांतरण कार्यक्रम पर पुलिस की छापेमारी के बाद दो आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि चंडीगढ से धर्मांतरण का ये खेल चल रहा है. होटल में जब पुलिस की छापेमारी हुई तब मास्टरमाइंड प्रोफेट बिजेंद्र सिंह दीक्षा दे रहा था. दावा किया जा रहा है कि आरोपी ने अब तक 4200 का धर्मांतरण करा दिया है. दावा किया जा रहा है कि अगर पेशे से वकील संदीप कुमार गुप्ता भरतपुर स्थित सोनार हवेली नहीं पहुंचते तो इस धर्मातंरण की चंगेजी सभा का खुलासा नहीं हो पाता.
सबसे पहले किसने देखा यह नजारा
संदीप की दोस्त मोहित की 25 फरवरी को शादी है. शादी की बुकिंग के लिए वे अपने एक दोस्त के साथ सोनार हवेली पहुंचे. होटले के गेट पर पहुंचते ही उन्हें होटले अंदर से अजीब सी आवाजें सुनाई दीं. जब वो हॉल में पहुंचे तो देखा कि 400 लोग हॉल में मौजूद थे. मंच से 15 लोग निर्देश दे रहे थे. भड़काउ भाषण दे रहे थे. इस दौरान स्टेज पर दवाओं की बोतलें रखी थीं और लोगों को हाथ में बाइबिल देकर प्रभु यीशू की कसम दिलाकर कुंवर सिंह नामक शख्स धर्म परिवर्तन करा रहा था. हॉल में लगी 15 एलईडी पर फ्रोफेट बिजेंद्र सिंह वीडियो भाषण के जरिये ईसाई धर्म अपनाने के लिए वहां मौजूद लोगों को प्रेरित कर रहा था. संदीप के मुताबिक, लोगों से कहा जा था कि हिंदू धर्म कमजोर है. प्रभू यीशू ही आपका इलाज कर सकता है. ये सब देखकर संदीप और उनके दोस्त रिकार्डिंग करने लगे.