इंदौर में लगा अजीब पोस्टर: जो पास से गुजर रहा वो चौंक रहा, अयोध्या राम मंदिर से है कनेक्शन
मध्य प्रदेश के इंदौर में एक शख्स ने घर के बाहर पोस्टर लगाया है. उसमें उन्होंने लिखा है, जनहित में जारी. जो लोग, राम मंदिर निर्माण से खुश नहीं हैं, वो लोग मेरी छत से….कर सकते हैं. इसे लगाने वाले शशिकांत मुकाती ने इसे लेकर कहा कि भगवान राम का भव्य मंदिर बन रहा है. यह पूरे देश के लिए गर्व का विषय है. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है. इससे बड़ा कुछ नहीं. इस मंदिर के लिए 500 साल संघर्ष हुआ है. इसके बावजूद कई लोग इस बात से इस बात से खुश नहीं हैं. इसलिए मैंने अपना दुख गुस्से में बयान कर रहा हूं.
मुकाती ने कहा कि उन्होंने दो दिन पहले ये पोस्टर लगाया है. जो लोग राम मंदिर निर्माण से खुश नहीं हैं, वो देशभक्त नहीं हैं. मैं हर वक्त लोगों को जागरूक करने की कोशिश कर रहा हूं. भगवान राम हमारे आराध्य हैं. हम उनके बिना जीवन की कल्पना नहीं कर सकते. आज जरूरत है कि राम मंदिर के इतिहास को लिखा जाए. लोगों को, बच्चों को बताया जाए कि इसके लिए कितना और किस प्रकार का संघर्ष किया गया है.
मंदिरों के साथ-साथ घरों में जलेंगे दीये
शशिकांत मुकाती ने कहा कि हमने 22 जनवरी यानी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए विशेष तैयारी की है. हम यहां एक घंटे तक आतिशबाजी करेंगे. इसके बाद दो घंटे पूजा-पाठ, भजन-कीर्तन होंगे. ये सब होने के बाद यहां भंडारा किया जाएगा. यहां के लोगों में मंदिर निर्माण के लिए खासा उत्साह है. मंदिरों के साथ-साथ लोग घरों में भी दीप जलाएंगे, दीपावली मनाएंगे. इंदौर के लोगों में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर खासा उत्साह है.