Stree 2 का वो रिकॉर्ड, जिसने उसे बॉलीवुड का सिरमौर बना दिया, शाहरुख से लेकर रणबीर कपूर सब पीछे छूट गए
साल 2024 की शुरुआत से ही फिल्म इंडस्ट्री के बॉक्स ऑफिस पर सूखे पत्ते फैले हुए थे. फिर 15 अगस्त को थिएटर में आंधी की तरह आई… ‘स्त्री 2’, जो अपने साथ इन पत्तों को उड़ा के ले गई. ‘स्त्री 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर नोटों की ऐसी बारिश की है, जो कि थमने का नाम नहीं ले रही है. फिल्म अब तक भारत में 400 करोड़ से ज्यादा का केलेक्शन कर चुकी है. हाल ही में उसके दूसरे हफ्ते के वीकेंड का बॉक्स आफिस कलेक्शन सामने आया है. फिल्म की इस कमाई ने एक बार फिर एक नया रिकॉर्ड कायम कर लिया है.
‘स्त्री 2’ की सक्सेस से हर कोई वाकिफ है, इसने रिलीज के बाद से ही कई बड़ी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ा है. इस फिल्म ने 386 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है. हाल ही में फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने अपने एक्स अकाउंट पर इस फिल्म के नए रिकॉर्ड के बारे में पोस्ट किया है. उन्होंने बताया कि ‘स्त्री 2’ ने अपने रिलीज के दूसरे वीकेंड में ‘गदर 2’, ‘एनिमल’, ‘जवान’, ‘बाहुबली 2 (हिंदी)’, ‘दंगल’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों को पछाड़ दिया है. श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव स्टारर इस फिल्म ने काफी तारीफें बटोरी हैं. इस फिल्म में अक्षय कुमार, तमन्ना भाटिया और वरुण धवन ने कैमियो किया है, जिसने फिल्म में चार चांद लगा दिया है.
दूसरे वीकेंड ‘स्त्री 2’ ने रचा इतिहास
तरण ने अपने पोस्ट के जरिए बताया है कि ‘स्त्री 2’ ने दूसरे वीकेंड में इतिहास रच दिया है. इस फिल्म ने दूसरे शुक्रवार से रविवार के बीच 93 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की है. इतनी कमाई अभी तक बहुत कम फिल्मों ने की है. अक्सर फिल्में दूसरे हफ्ते में जाते हुए कमाई के मामले में ढीली पड़ जाती हैं, लेकिन ‘स्त्री 2’ इस मामले में कई फिल्मों से आगे निकल गई है. तरण ने इस फिल्म का रिव्यू देते हुए इसे 4.5 की रेटिंग दी थी. इस फिल्म ने हॉरर और कॉमेडी दोनों ही एलिमेंट का बैलेंस रखा है.
कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ निकली आगे
तरण ने ‘स्त्री 2’ के डायरेक्टर अमर कौशिक के बारे में बात करते हुए कहा कि हॉरर और कॉमेडी एलिमेंट को एक साथ इस्तेमाल करना मुश्किल होता है, लेकिन उन्होंने फिल्म में एक भी बीट को मिस नहीं किया है. तरण ने पहले ही कहा था कि ये फिल्म सुनामी लेकर आएगी. 15 अगस्त को तीन फिल्में रिलीज हुई, जिसमें ‘स्त्री 2’, ‘खेल-खेल में’ और ‘वेदा’ शामिल हैं. सभी फिल्मों में से सबसे शानदार कलेक्शन ‘स्त्री 2’ का है. पहले की फिल्मों की बात करें तो, अभी तक ‘गदर 2’ ने अपने दूसरे वीकेंड में सबसे ज्यादा कमाई की थी. लेकिन अब ‘स्त्री 2’ उससे आगे निकल गई है. आइए देखें कि ‘स्त्री 2’ ने किन-किन फिल्मों को पछाड़ा है.
दूसरे वीकेंड में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्में-
स्त्री 2 – 93.85 करोड़ रुपए
गदर 2 – 90.47 करोड़ रुपए
एनिमल – 87.56 करोड़ रुपए
जवान – 82.46 करोड़ रुपए
बाहुबली 2 (हिंदी) – 80.75 करोड़ रुपए
दंगल – 73.70 करोड़ रुपए
द कश्मीर फाइल्स – 70.15 करोड़ रुपए
पठान – 63.50 करोड़ रुपए
संजू – 62.97 करोड़ रुपए
बजरंगी भाईजान – 56.10 करोड़ रुपए
द केरला स्टोरी – 55.60 करोड़ रुपए
केजीएफ 2 – 52.49 करोड़ रुपए
अभी मामला थमा नहीं है. खेल अभी जारी है. Stree 2 अभी बॉक्स ऑफिस पर और तबाही मचाएगी. देखते हैं इसमें किन और फिल्मों के रिकॉर्ड ध्वस्त होते हैं.