Stree 2 के बाद राजकुमार राव उस एक्ट्रेस के साथ करने जा रहे काम, जिसने दी इस साल की बहुत बड़ी Flop
राजकुमार राव की किस्मत के सितारे इस समय बुलंद हैं. उनके हाथ एक के बाद एक फिल्म लगती जा रही है. इस साल उनकी दो फिल्में पहले ही रिलीज हो चुकी हैं और तीसरी अब रिलीज होने के लिए तैयार है, जिसको लेकर वो काफी चर्चा में हैं. वो जल्द ही श्रद्धा कपूर के साथ ‘स्त्री 2’ में नजर आने वाले हैं. इसी बीच उनके हाथ एक और फिल्म लग गई है और इस फिल्म में उनके साथ वो एक्ट्रेस नजर आएंगी, जिन्होंने इस साल की बहुत बड़ी फ्लॉप फिल्म में काम किया है.
राजकुमार राव की ‘स्त्री 2’ के रिलीज होने से पहले उन्हें एक और फिल्म मिल गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक राजकुमार राव ने ‘भक्षक’ फिल्म के डायरेक्टर पुलकित के साथ अपनी अगली फिल्म के लिए हाथ मिलाया है. इस फिल्म को जय शेवक्रमणि प्रोड्यूस करेंगे, जिन्हें ‘जवानी जानेमन’ और ‘मलंग’ जैसी हिट फिल्मों के लिए जाना जाता है. इसमें फीमेल लीड रोल में मानुषी छिल्लर दिखाई देंगी.
ये है वो एक्ट्रेस
मानुषी छिल्लर पिछली बार अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के साथ इसी साल की शुरुआत में रिलीज हुई ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में नजर आई थीं. उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी. इस फिल्म को बनाने में जहां 300 करोड़ से भी ज्यादा पैसे खर्च किए थे. वहां ये फिल्म अपना बजट निकालना तो दूर की बात है, आधी कमाई भी नहीं कर पाई थी. अब मानुषी पहली बार राजकुमार के साथ पुलकित की फिल्म में नजर आएंगी. इससे पहले दोनों किसी फिल्म में एक साथ नजर नहीं आए हैं.
शूटिंग इसी साल शुरू होगी
हालांकि इस फिल्म को लेकर अभी ज्यादा जानकारी नहीं है. लेकिन बताया जा रहा कि इसकी शूटिंग इसी साल सितंबर में शुरू हो सकती है. इसके लिए शेड्यूल तैयार किया जाएगा. राजकुमार अपनी नई फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. उनकी इस फिल्म की शूटिंग अलग-अलग लोकेशन पर की जाएगी. इसके अलावा फिल्म के अगले साल सिनेमाघरों में आने की उम्मीद की जा रही है. इसमें राजकुमार एक अलग लुक में नजर आएंगे.
राजकुमार राव की फिल्में
राजकुमार राव की ‘स्त्री 2’इस साल रिलीज होने वाली उनकी तीसरी फिल्म है, इससे पहले उनकी ज्योतिका के साथ ‘श्रीकांत’ 10 मई को रिलीज हुई थी. इसके बाद 31 मई को उनकी जान्हवी कपूर के साथ ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ रिलीज हुई. हालांकि उनकी ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ फ्लॉप हो गई. लेकिन ‘श्रीकांत’ हिट साबित हुई. अब ‘स्त्री 2’ को लेकर जितना बज है, उम्मीद जताई जा रही है कि ये फिल्म अच्छी कमाई करेगी. क्योंकि इसका पहला पार्ट ‘स्त्री’ भी ब्लॉकबस्टर साबित हुआ था.