Stree 2 के वो 5 बेस्ट सीन, जो अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की पूरी फिल्म पर भारी पड़ गए!
15 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर महासंग्राम हुआ. तीन बड़े एक्टर्स अपनी-अपनी फिल्में लिए आपस में भिड़े. जहां श्रद्धा कपूर ‘स्त्री 2’ के साथ आईं, तो वहीं अक्षय कुमार की ‘खेल खेल में’ और जॉन अब्राहम की ‘वेदा’ रिलीज हुई. पर एक ही दिन में तीनों फिल्मों के बीच जमीन आसमान का अंतर आ गया, जब ‘स्त्री’ शेरनी की दहाड़ी. क्या शाहरुख खान और क्या रणबीर कपूर एक ही झटके में सबके रिकॉर्ड्स तोड़ डाले. यह तो उम्मीद लगाई गई थी फिल्म अच्छा परफॉर्म करेगी, पर ऐसा होगा यह नहीं जानते थे. कुछ लोगों ने अबतक फिल्म देख ली होगी या कुछ अभी तक जा नहीं पाए होंगे. पर बिल्कुल जाना चाहिए क्योंकि ‘स्त्री 2’ सिर्फ श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव तक ही नहीं है. असली खेल फिल्म में बाकी किरदारों ने किया है. पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति और अभिषेक बनर्जी का रोल इतना जबरदस्त है, जिनके एक-एक पंच प्रॉपर टाइमिंग पर लैंड हुए हैं. वहीं कैमियो की क्या ही बात करनी.
‘स्त्री 2’ में जो 3 कैमियो हुए हैं, वो है- अक्षय कुमार, तमन्ना भाटिया और वरुण धवन का. भेड़िया तो स्त्री की मदद करने पहुंचता है. पर पंकज त्रिपाठी और तमन्ना भाटिया वाला हिस्सा भी कम जबरदस्त नहीं था. कैसे शमा और परवाना का मिलन होता है, उसे देखकर आप भी हंस-हंसकर लोटपोट हो जाएंगे. सरकटे के आतंक और चंदेरी की लड़ाई के साथ कब कितना एक्शन और कितनी कॉमेडी दिखानी थी मेकर्स यह जानते थे. यह वजह है कि सबकुछ एक दम बराबर रहा. फिल्म के 5 बेस्ट सीन कौन से हैं, जानिए
स्त्री 2 के पांच बेस्ट सीन क्या हैं?
यूं तो पूरी फिल्म की बढ़िया है. पर कुछ सीन इतने बहतरीन होते हैं कि उन्हें देखकर आप खुद को तारीफ करने से रोक ही नहीं पाते. ‘स्त्री 2’ में ऐसा मौका आपको भी एक नहीं बार-बार मिलेगा. हो सकता है आपके पसंदीदा सीन कुछ और हों, पर यह यकीन के साथ कह सकती हूं कि जिन सीन की बात इस कॉपी में होने वाली है, वो आपको भी काफी पसंद आए होंगे.
1. अक्षय कुमार की एंट्री: यह मेरे लिए फिल्म का बेस्ट सीन था. इसलिए यह कहना गलत नहीं होगा कि अक्षय कुमार खुद पर ही भारी पड़ गए हैं. एक तरफ उनकी ‘खेल खेल में’ थी, तो दूसरी ओर इस फिल्म में कैमियो. जब व्हीलचेयर पर खड़े होकर एंट्री लेते हैं और लोगों से पूछते हैं कि क्या मेरी रानी के लिए ताजमहल तैयार है. पर उससे भी बेहतरीन था, जब वो जना यानी अभिषेक बनर्जी के साथ दिखाई दिए. दोनों के बीच जो एंगल नजर आया. यह पूरी फिल्म का हाइलाइट रहा. जब-जब ‘स्त्री 2’ की बात होगी, तब-तब इसे देखने के बाद मुंह से वाह जरूर निकलेगा.
2. जब महिलाएं ताला तोड़ मंदिर आती हैं: फिल्म के सभी सीन्स बढ़िया हैं और एक को चुन लेना बेहद मुश्किल है. लेकिन डर, कॉमेडी और एक्शन के साथ यह पिक्चर एक सोशल मैसेज भी देती है. कई बार महिलाओं को लेकर बातचीत होती है. लेकिन जब सरकटे के कब्जे में ‘चंदेरी’ के सारे पुरुष आ जाते हैं और महिलाओं को घरों में बंद करने लगते हैं. बच्चियों का स्कूल बंद करवा दिया जाता है. उस आखिरी सीन में जिस तरह महिलाएं घर का ताला तोड़कर लाल साड़ी में हाथों में पूजा की थाल लिए मंदिर पहुंचती हैं वो जबरदस्त है. कहानी में लॉजिक होना भी जरूरी है, जो इसमें था.
3. पंकज त्रिपाठी-राजकुमार राव: यह सीन एकदम शुरुआत में ही आता है जब ‘स्त्री’ के प्यार में दीवाने राजकुमार राव को हर तरफ श्रद्धा कपूर दिखने लगती हैं. दोनों के बीच रोमांस शुरू होता है क्योंकि राजकुमार को लगता है कि वो लौट आईं है. जैसे ही वो आगे बढ़ते हैं तो सामने से एक तमाचा आता है. क्योंकि जिसे वो स्त्री समझ रहे होते हैं वो रुद्रा यानी पंकज त्रिपाठी निकलते हैं. फिल्म में उन्हें पियक्कड़ दिखाया गया है, जो वक्त-वक्त पर दारू का पव्वा निकालते हैं और पीने लगते हैं.
4. अभिषेक बनर्जी के साथ सीन: यह सीन तब आता है, जब सरकटा चंदेरी के सभी पुरुषों को अपने कब्जे में कर लेता है. यूं तो यह हिस्सा आपने ट्रेलर में भी जरूर देखा होगा. पर फिल्म में इसे काफी अच्छे तरीके से दिखाया गया. जब आईएएस का सपना लिए दिल्ली में रहने वाला जना यानी अभिषेक बनर्जी, राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर और पंकज त्रिपाठी एक ही छत के नीचे सरकटे को हराने की प्लानिंग करते हैं. इस दौरान सबकी जो कॉमिक टाइमिंग देखने को मिली, मजा आ गया. ऐसा लग रहा था कोई कॉम्पिटिशन चल रहा हो. एक पंच मारता है, तो उसके जवाब में उससे बेहतर पंच लाइन आ जाती है.
5. क्लाइमैक्स और पार्ट 3 का हिंट: अक्षय कुमार से ही शुरू और उन पर ही खत्म भी. यह वो हिस्सा है जब सरकटे का आतंक खत्म हो जाता है और चंदेरी में सबकुछ पहले जैसा हो चुका है. ‘स्त्री’ यानी श्रद्धा कपूर भी अपनी दुनिया में वापस लौट गई हैं. फिर उस दरवाजे पर अस्थियां पहुंचती है, जिसे अक्षय कुमार पी जाते हैं और उनके अंदर ऐसी शक्तियां आ जाती हैं, मानो सरकटे से भी खतरनाक राक्षस आ गया हो. अगले पार्ट के लिए तगड़ा माहौल बनाकर गए हैं. जिसका फैन्स को इंतजार रहेगा.