Stree 2: बच्चन साब के ऊपर आमिर खान जी को खड़ा कर दो…स्त्री 2 के ‘सरकटा’ पर राजकुमार राव ने किया बड़ा खुलासा

श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी फिल्म स्त्री 2 के ज़रिए एक बार फिर दर्शकों को डरा-डरा कर हंसाने वापस आ रहे हैं. इस फिल्म का बंपर क्रेज़ देखा जा रहा है. ये अक्षय कुमार की खेल खेल में और जॉन अब्राहम की वेदा के साथ रिलीज़ हो रही है. पर एडवांस बुकिंग के नंबर्स से साफ है कि हर कोई सरकटा का आतंक देखने को बेताब है.
साल 2018 में आई स्त्री में स्त्री ही भूत थी. उसी का खौफ था. पर इस बार ऐसा नहीं है. इस बार फिल्म में सरकटे का आतंक दिखाया जाएगा. फिल्म के नाम में भी ये बात जोड़ी गई है. अब एक इंटरव्यू में राजकुमार राव ने फिल्म में सरकटे का रोल निभाने वाले के बारे में बात की है. उन्होंने स्त्री 2 को प्रमोट करने के दौरान दिए एक इंटरव्यू में फिल्म सेट का नज़ारा बताया. राजकुमार राव ने कहा, “जब हॉरर फिल्म शूट की जाती है तो हम कोशिश करते हैं कि वैसा माहौल बनाया जाए. थोड़ा धुआं होता है. रात को शूट होती है.”
‘बच्चन साब के ऊपर आमिर खान जी’
राजकुमार राव ने कहा, “हमारे डायरेक्टर को संगीत बहुत पसंद है. तो थोड़ा म्यूजिक भी प्ले करते हैं. एक्टर्स भी अपने जोन में होते है. फिर जो भूत है. पहले स्त्री थी, अभी सरकटा है, जब वो सेट पर आते हैं तो हां, एक थोड़ी सा वाइब तो होती है. पर ऐसा नहीं है कि सब लोग बहुत डरे डरे घूम रहे होते हैं, क्योंकि हम एक सिनेमा ही बना रहे होते हैं. उस कट के बाद माहौल नॉर्मल हो जाता है. हंसी मज़ाक ही चल रहा होता है.”
सरकटे के बारे में बताते हुए राजकुमार राव कहते हैं, “हमारा जो सरकटा है, इस फिल्म में, स्पेशियली जब आप उसको रिएल लाइफ में देख लेंगे तो उससे आप वैसे ही डर जाएंगे. वो इतना लंबा है कि बच्चन साब के ऊपर आमिर खान जी को खड़ा कर दो तो भी कंधे तक ही आएंगे उसके.”
श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव डरते हैं क्या?
श्रद्धा कपूर से जब सवाल हुआ कि क्या आप डरती हैं? तो उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि इस कैरेक्टर को निभाने के बाद इतने लोगों ने कोशिश की है मुझे डराने की, लेकिन मैं बिल्कुल डर ही नहीं रही हूं. क्योकि अगर आप इस तरह की फिल्म का हिस्सा होते हैं तो आपका ज्यादा मन करता है कि आप लोगों को डराओ.” इस दौरान उन्होंने डराने की सबसे अच्छी तकनीक भी बताई. उन्होंने कहा कि अब मैं इस मामले में प्रो हो गई हूं. कोई मुझे डरा नहीं सकता है.”
यही सवाल जब राजकुमार राव से हुआ तो उन्होंने कहा, “अगर घर में कोई नहीं है और मैं अकेला हूं तो ठीक है. पर मैं अकेला हूं और मुझे ऐसा लगे कि शायद कोई कंपनी है साथ में, तब मैं अकेला नहीं हूं. तब मुझे डर लगता है. पर ऐसा नहीं है. मैं एनर्जी में यकीन करता हूं, पर फिजिकल घोस्ट में यकीन नहीं करता हूं. वो तो हमने अभी तक देखा नहीं. भगवान न करे कि कभी देखे भी. पर मुझे एनर्जी पर यकीन है. हर जगह की अपनी एनर्जी होती है, उससे आपको पता चलता है कि यहां पर कितनी देर रुकना चाहिए.”

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *