Stree 2: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव के बीच छिड़ी क्रेडिट वॉर! डायरेक्टर ने दिया ऐसा जवाब
साल 2018 में ‘स्त्री’ से बतौर डायरेक्टर अपने करियर की शुरुआत करने वाली अमर कौशिश की खुशी इन दिनों सातवें आसमान पर है. अमर कौशिश की ‘स्त्री’ को शानदार रिस्पॉन्स मिला था. अब 6 साल बाद जब उन्होंने ‘स्त्री 2’ रिलीज की है, तो उनपर झमाझम पैसों की बारिश होती हुई नजर आ रही है. Stree 2 रिलीज के 20 दिन बाद भी सिनेमाघरों में कमाई किए जा रही है. श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) और राजकुमार राव (Rajkummar Rao) ‘स्त्री 2’ के चर्चे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. फिल्म की कमाई भारत में 500 करोड़ का आंकड़ा छूने वाली है. हालांकि इसी बीच स्टार्स के फैन्स के बीच एक वॉर शुरू हो गई है.
एक तरफ डायरेक्टर और स्टार्स ‘स्त्री 2’ की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया पर फिल्म के क्रेडिट को लेकर एक अलग ही माहौल देखने को मिल रहा है. अपारशक्ति खुराना के बाद, डायरेक्टर अमर कौशिक ने हाल ही में क्रेडिट वॉर पर अपना रिएक्शन शेयर किया. साथ ही उन्होंने बताया कि इसके बाद स्टार्स के रिश्ते अब कैसे हैं. इंडिया टुडे के साथ एक इंटरव्यू के दौरान, अमर कौशिक ने चल रहे क्रेडिट वॉर को लेकर कहा कि ये बेहद आम बात है और वो खुद को इस शोर-शराबे से दूर ही रखना चाहते हैं. इससे बचने के लिए वो छुट्टियों पर थे.
क्रेडिट वॉर पर डायरेक्टर अमर का रिएक्शन
डायरेक्टर ने कहा कि फैन्स ये साबित करने के लिए सोशल मीडिया वॉर पर उतर जाते हैं कि किसी फिल्म की सक्सेस का श्रेय उनके फेवरेट एक्टर को दिया जाना चाहिए. फिल्म को मिल रहे रिस्पॉन्स पर बात करते हुए अमर ने आगे कहा, “जब कोई फिल्म अच्छा फरफॉर्म करती है, तो आसपास के लोग स्टार्स समेत सभी के मन में ऐसी बातें भर देते हैं, कि उन्हें फिल्म का क्रेडिट मिलना चाहिए. इसलिए, मैं सिर्फ शोर-शराबे से दूर रहने के लिए छुट्टियां मनाने गया था.”
लोग सोशल मीडिया गेम में फंस जाते हैं – डायरेक्टर
अमर कौशिश ने कहा कि बॉक्स ऑफिस पर एक छाप छोड़ने के बाद, लोग ऐसे सोशल मीडिया गेम में फंस जाते हैं. डायरेक्टर से ये भी पूछा गया कि क्रेडिट वॉर ने एक्टर्स के रिलेशन को किस तरह इफेक्ट किया है. जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि उनके रिश्ते बेहतर हो गए हैं. इतना ही नहीं क्रेडिट वॉर को लेकर टीम ने एक फनी वीडियो भी रिकॉर्ड किया. डायरेक्टर ने फिल्म की सक्सेस का सारा क्रेडिट स्टार्स और क्रू को दिया. उनकी मानें तो जिन लोगों ने पर्दे के पीछे मेहनत की है वो भी इस क्रेडिट के उतने ही हकदार हैं.
View this post on Instagram
A post shared by Shraddha ✶ (@shraddhakapoor)
VFX का काम और सरकटा को अपनी आवाज देने वाले क्रू मेंबर का जिक्र छेड़ते हुए अमर कौशिश ने कहा कि इन योगदानों के बिना फिल्म पर इतना प्रभाव नहीं पड़ता. इसलिए इस सक्सेस का क्रेडिट सभी को जाता है. ‘स्त्री 2’ कमाई के मामले में बड़ी-बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ चुकी है. इस फिल्म की कमाई ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा हुआ है.