Stree 2: 13 दिन और 13 बड़े रिकॉर्ड… श्रद्धा कपूर-राजकुमार राव की फिल्म के आगे नतमस्तक हो गया बॉक्स ऑफिस!
”ओ स्त्री कल आना” यह Stree का वो डायलॉग है, जिसे पहले पार्ट में बार-बार कहते देखा गया. स्त्री को भगाने के लिए दीवारों पर यह लाइन लिखी जाने लगी. फिल्म आई तो सोशल मीडिया पर भी खूब मीम्स बने. फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. विकी उर्फ राजकुमार राव ने चंदेरी से ‘स्त्री’ को दूर भेजने के लिए चोटी ही काट दी. फिल्म की कहानी यहीं खत्म नहीं हुई है यह हिंट मिल चुका था. अगला पार्ट का इंतजार किया जाने लगा. 2018 के बाद फिल्म का दूसरा पार्ट 2024 में आ गया. 6 साल बाद 15 अगस्त को फिल्म रिलीज हुई. श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की पिक्चर ने पहले ही दिन बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स तोड़ दिए. इन दोनों के अलावा पिक्चर में पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना नजर आए. इनके बिना फिल्म अधूरी थी. यह इसलिए कह रही हूं क्योंकि कॉमिक टाइमिंग जबरदस्त है. साथ ही फिल्म में जो तीन कैमियो हैं- अक्षय कुमार, वरुण धवन और तमन्ना भाटिया. तीनों का अंदाज खूब पसंद किया गया है.
यह सफर ”ओ स्त्री कल आना” से जरूर शुरू हुआ था. पर अब ”ओ स्त्री रक्षा करना” तक पहुंच गया है. Stree आई और चंदेरी वालों को सरकटे के आतंक से बचाया. फिल्म की कहानी अभी भी खत्म नहीं हुई है. अगला पार्ट भी जल्द लाया जाएगा. फिल्म का इंडिया नेट कलेक्शन 414.8 करोड़ रुपये है. वहीं दुनियाभर से Stree 2 ने 13 दिनों में 592 करोड़ रुपये छाप लिए है. जबकि फिल्म का ओवरसीज कलेक्शन: 96.25 करोड़ है. साथ ही इंडिया का ग्रॉस कारोबार 495 करोड़ रुपये है. यह सफर शुरू हुआ था 51.8 करोड़ रुपये के साथ. पिक्चर ने पहले दिन इतने करोड़ की कमाई की थी. जबकि 13वें दिन 11.75 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. 13 दिन में क्या-क्या रिकॉर्ड तोड़े जानते हैं.
Stree 2 के 13 दिन और 13 बड़े रिकॉर्ड्स
पहला दिन: श्रद्धा कपूर की Stree 2 का बजट 50 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. वहीं फिल्म ने पहले ही दिन बजट से ज्यादा कमाई कर ली थी. फिल्म का पहले दिन का इंडिया नेट कलेक्शन 51.8 करोड़ था. वहीं पेड प्रिव्यू से 8.5 करोड़ रुपये छापे थे. इसके साथ ही सबसे तेज 50 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली तीसरी बॉलीवुड फिल्म बन गई. ‘स्त्री 2’ ने यश की KGF 2, ऋतिक रोशन की ‘वॉर’ और ‘एनिमल’ को पीछे छोड़ दिया था.
दूसरा दिन: फिल्म का सेकंड डे कलेक्शन 31.4 करोड़ रुपये रहा था. दूसरे दिन फिल्म ने सलमान खान की एक-दो नहीं पांच फिल्मों को धोबी पछाड़ दी. उनकी ‘प्रेम रतन धन पायो’, ‘भारत’, ‘किक’, ‘किसी का भाई किसी की जान’ और ‘दबंग 3’ को पीछे छोड़ते हुए 19वें नंबर पर पहुंच गई.
तीसरा दिन: इस दिन stree ने शाहरुख खान को पटखनी दी. जैसे ही पिक्चर ने 43.85 करोड़ रुपये का कारोबार किया, तो सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्मों की लिस्ट में सातवें नंबर पर आ गई. इस लिस्ट में शाहरुख खान की ‘पठान’, ‘चेन्नई एक्सप्रेस’, ‘हैप्पी न्यू ईयर’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
चौथा दिन: फिल्म ने अपना ही बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया था. पहले तीन दिनों के मुकाबले चौथे दिन सबसे ज्यादा कलेक्शन हुआ था. पिक्चर ने 55.9 करोड़ रुपये कमाए थे. तीसरे दिन की कमाई की तुलना में 27.49 परसेंट बिजनेस बढ़ा था. इस फिल्म के आगे साउथ स्टार्स की एक नहीं चल पाई. ‘KGF 2’, ‘बाहुबली 2’ और ‘कल्कि 2898 एडी’ तो पीछे छोड़ते हुए दूसरे नंबर पर आ गई.
पांचवां दिन: फिल्म 200 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो गई थी. सबसे तेज 200 करोड़ कमाने वाली बॉलीवुड फिल्मों की लिस्ट में Stree 2 चौथे नंबर पर है. पांच दिनों में फिल्म ने 229.55 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. इसके ऊपर सिर्फ तीन फिल्में हैं, जो है ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘एनिमल’.
छठा दिन: इस दिन फिल्म ने 25.8 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. इसके साथ ही 250 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री कर ली थी. वहीं दो ऐसी फिल्मों को पछाड़ते हुए यह रिकॉर्ड बनाया है, जिनका ओवरऑल कमाई का आंकड़ा छूना आसान नहीं है. दरअसल 250 करोड़ का आंकड़ा ‘बाहुबली 2’ ने 8 दिनों में पूरा किया था. वहीं ‘दंगल’ ने 10 दिनों में कंप्लीट किया था.
सातवां दिन: एक हफ्ते के बाद Stree 2 का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस का ग्रॉस कलेक्शन 400 करोड़ पार कर चुका था. फिल्म की कमाई काफी गिरी थी. फिल्म ने सातवें दिन बस 19.5 करोड़ रुपये छापे थे. वहीं ‘पठान’ और ‘एनिमल’ से पीछे रह गई थी. पर फिल्म ने हिंदी पट्टी की कमाई में ‘कल्कि 2898 एडी’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया था, जो था- 277 करोड़ रुपये
आठवां दिन: Stree 2 300 करोड़ के क्लब में एंट्री कर चुकी थी. इस दिन फिल्म ने बस 16.8 करोड़ कमाए थे. पर नेट इंडिया कलेक्शन 300 करोड़ पार हो चुका था. उन्होंने आठवें दिन यश की ‘KGF चैप्टर 2’ और प्रभास की ‘बाहुबली 2’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. यह फिल्में हिंदी में सबसे तेज 300 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली फिल्म थी, पर अब इसे Stree 2 पार कर चुकी है.
नौवां दिन: पिछले दिन के मुकाबले फिल्म की कमाई बढ़ी थी. इस दिन फिल्म ने 17.5 करोड़ रुपये छापे थे. पर पिछले साल यानी 2023 की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ दिया. यह है शाहरुख खान की ‘पठान’. फिल्म ने 9वें दिन सिर्फ 15 करोड़ रुपये कमाए थे.
दसवां दिन: फिल्म के लिए दोनों वीकेंड जबरदस्त रहे हैं. 10वें दिन पिक्चर ने 33 करोड़ का बिजनेस किया था. इसी के साथ बॉलीवुड के तीन खान्स की फिल्मों को धोबी पछाड़ दी. 33 करोड़ कमाकर फिल्म चौथे स्थान पर पहुंच गई. वहीं आमिर खान की Dangal पांचवें नंबर पर है. साथ ही शाहरुख खान की ‘जवान’ छठे और सलमान खान की ‘बजरंगी भाईजान’ 9वें नंबर पर रही. इसी दिन फिल्म भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में टॉप 12 में पहुंच गई थी.
11वां दिन: फिल्म की कमाई में पिछले 6 दिनों के मुकाबले बढ़ोतरी हुई थी. 11वें दिन पिक्चर ने 42.4 करोड़ रुपये कमाए थे. इसके साथ ही 350 करोड़ रुपये के क्लब में आ गई. फिल्म का 11वें दिन का हिंदी नेट कलेक्शन 384.55 करोड़ रुपये था. साथ ही ‘जवान’ का रिकॉर्ड तोड़ पहले नंबर पर पहुंच गई. शाहरुख खान की फिल्म ने ग्यारहवें दिन 34.26 करोड़ छापे थे. यह ‘स्त्री 2’ से काफी कम था.
12वां दिन: ‘स्त्री 2’ ने 12 दिनों में ही 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था. हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने सिर्फ 18.5 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. कम कमाई होने के बावजूद दूसरे नंबर पर है. फिल्म ने जवान, सुल्तान, वॉर, गदर 2 और एनिमल समेत कई फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
13वां दिन: इस दिन फिल्म ने 11.75 करोड़ रुपये कमाए थे. उम्मीद है कि जल्द फिल्म 450 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो जाएगी. हालांकि, कई रिकॉर्ड तोड़े हैं. 13वें दिन ‘धूम 3’ और ‘गदर 2’ को पछाड़ दिया है.