Stree 2 Advance Booking: 14 अगस्त को आ रही स्त्री-2, ऑनलाइन ऐसे बुक करें टिकट

क्या आप हॉरर और कॉमेडी के फुल डोज लेने के लिए तैयार हैं? 14 अगस्त को रिलीज हो रही है स्त्री 2 आपको डर से कंपकंपाने और हंसी से लोटपोट करने के लिए आ रही है. यह मूवी बॉलीवुड की हिट फिल्म स्त्री का अगला पार्ट है. पहले यह फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब मेकर्स ने इसे एक दिन पहले, यानी 14 अगस्त को ही रिलीज करने का फैसला किया है. अगर आप भी इस रोमांचक फिल्म का अनुभव लेना चाहते हैं, तो जानिए कैसे आप आसानी से अपने टिकट ऑनलाइन बुक कर सकते हैं.
पहले पार्ट की शानदार कामयाबी के बाद दर्शक इस फिल्म को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं. ‘स्त्री 2: सरकटे का आतंक’ फिल्म को अमर कौशिक ने डायरेक्ट और निरेन भट्ट ने लिखा है. यह मूवी मैडॉक सुपरनैचुरल यूनिवर्स की पांचवीं किस्त है.
राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी ने फिल्म के मेन कैरेक्टर हैं. इसके अलावा तमन्ना भाटिया भी फिल्म में दिखाई देंगी. आइए जानते हैं कि स्त्री 2 की ऑनलाइन एडवांस बुकिंग आप कैसे कर सकते हैं.
ऑनलाइन फिल्म टिकट बुक करने का तरीका
इस तरीके से आप स्त्री 2 फिल्म का टिकट ऑनलाइन खरीद सकते हैं-
1. टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म/साइट चुनें
स्त्री 2 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इस तारीख के हिसाब से अपनी टाइमिंग सेट करें. मार्केट में मूवी टिकट बुक करने के लिए कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और मल्टीप्लैक्स की साइट्स मौजूद हैं, जैसे-

BookMyShow
Paytm
Cinepolis
PVR Cinemas
INOX

अपनी पसंद और सुविधा के मुताबिक आप इनमें से किसी भी प्लेटफॉर्म या वेबसाइट को चुन सकते हैं.
2. प्लेटफॉर्म/साइट पर लॉग इन करें
अपने चुने हुए प्लेटफॉर्म या साइट पर जाएं और अपने अकाउंट में लॉग इन करें. अगर आपके पास अकाउंट नहीं है, तो आपको एक नया अकाउंट बनाना होगा. कुछ जगह पर केवल मोबाइल नंबर के जरिए या फिर बिना अकाउंट बनाए भी टिकट बुक किया जा सकता है.
3. फिल्म और शो टाइम चुनें
सर्च बॉक्स में स्त्री 2 टाइप करें. इसके बाद फिल्म की लिस्ट में से सही शो टाइम और थिएटर को सेलेक्ट करें. आप अपनी सहूलियत के हिसाब से टाइम और लोकेशन चुन सकते हैं.
4. सीट चुनें
थिएटर के प्लान में अपने पसंदीदा सीट का सेलेक्ट करें. कई प्लेटफॉर्म्स पर आप सीट की अवेलेबिलिटी और लोकेशन को देख सकते हैं, जिससे आपको सही सीट चुनने में मदद मिलेगी. आप एक से ज्यादा सीटें भी चुन सकते हैं.
5. पेमेंट करें
सीट चुनने के बाद टिकट की कीमत को पेमेंट गेटवे के जरिए अदा करें. आप डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई या वॉलेट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं.
6. टिकट कन्फर्मेशन रिसीव करें
पेमेंट करने के बाद आपको एक कन्फर्मेशन ईमेल या SMS मिलेगा. इसमें आपका टिकट नंबर और शो की डिटेल्स होंगी. आप इसे प्रिंट करवा सकते हैं या अपने फोन में सेव कर सकते हैं.
7. सिनेमाहाल जाएं
सिनेमाहाल में पहुंचकर अपने टिकट का कन्फर्मेशन दिखाएं और सिनेमाहाल के गेट पर वेरिफिकेशन करवाएं. इसके बाद आप फिल्म का मजा उठा सकते हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *