Stree 2 Box Office Collection Day 17: बाहुबली, एनिमल और गदर 2 समेत 10 बड़ी फिल्मों की आई शामत! 17वें दिन ‘स्त्री 2’ ने रच दिया इतिहास
Stree 2 ने जब से सिनेमाघरों में दस्तक दी है, छोटी-मोटी फिल्में तो अपने बिल में ही घुस गई हैं. हालांकि ‘स्त्री 2’ का खौफ बड़ी-बड़ी फिल्मों के बीच भी काफी देखने को मिल रहा है. एक अकेली ‘स्त्री 2’ बड़ी-बड़ी फिल्मों पर भारी पड़ती हुई नजर आ रही है. श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) और राजकुमार राव (Rajkummar Rao) स्टारर ‘स्त्री 2’ का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है. फिल्म की कमाई में जैसे ही गिरावट आती है, तो लगने लगता है कि अब शायद ‘स्त्री 2’ का खेल खत्म होने वाला है. लेकिन वीकेंड आते ही ‘स्त्री 2’ छक्का जड़ देती है. तीसरे शनिवार के दिन ‘स्त्री 2’ ने कमाई के मामले में इतिहास रच डाला है.
15 अगस्त को रिलीज हुई ‘स्त्री 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बरकार रखा है. श्रद्धा की फिल्म की वजह से कई सितारों की फिल्मों की शामत आ गई है. रिलीज के 17वें दिन की कमाई सामने आने के बाद अब ‘स्त्री 2’ तीसरे शनिवार को सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. सैकनिल्क की ताजा रिपोर्ट की मानें तो ‘स्त्री 2’ ने 17वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 16 करोड़ का शानदार कारोबार किया है. हालांकि ये शुरुआती आंकड़े हैं, इनमें थोड़ा फेर-बदल हो सकता है. 16वें दिन ‘स्त्री 2’ की कमाई में भारी गिरावट देखी गई थी. लेकिन शनिवार को इस फिल्म ने शुक्रवार से दोगुनी कमाई कर मेकर्स को फिर से खुश कर दिया है. इसी के साथ अब ‘स्त्री 2’ का भारत में टोटल कलेक्शन 457.55 करोड़ हो गया है. वहीं दुनियाभर में श्रद्धा की ‘स्त्री 2’ ने 600 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर डाली है.
तीसरे शनिवार की कमाई के मामले में ‘स्त्री 2’ ने शाहरुख खान की 1000-1000 करोड़ी फिल्म, प्रभास की 1000 करोड़ी फिल्म, रणबीर कपूर की 900 करोड़ी फिल्म समेत कई बड़ी-बड़ी फिल्मों को धूल चटा दी है. चलिए जानते हैं कि ‘स्त्री 2’ के सामने कौन-कौन सी फिल्में पस्त हो गईं.
बाहुबली 2 – पैन इंडिया स्टार प्रभास की ‘बाहुबली 2’ का जलवा पूरी दुनिया में देखने को मिला था. इस फिल्म ने तीसरे शनिवार को हिंदी वर्जन 14.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
गदर 2 – 15 अगस्त के मौके पर रिलीज हुई सनी देओल की ‘गदर 2’ बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी. इस फिल्म ने तीसरे शनिवार को 13.75 करोड़ का कलेक्शन किया था.
एनिमल – रणबीर कपूर, बॉबी देओल और अनिल कपूर स्टारर ‘एनिमल’ ने दुनियाभर में 900 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. इस फिल्म ने रिलीज के बाद तीसरे शनिवार को 12 करोड़ की कमाई की थी.
जवान – शाहरुख खान के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म ‘जवान’ ने 1100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. लेकिन तीसरे शनिवार को ‘जवान’ ने हिंदी में 11.5 करोड़ ही कमाए थे.
पठान – ‘पठान’ के साथ शाहरुख खान ने 4 साल बाद बड़े पर्दे पर कमबैक किया था. इस फिल्म ने 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. वहीं तीसरे शनिवार को पिक्चर ने 11 करोड़ का बिजनेस किया था.
दंगल – दुनियाभर में 2000 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने वाली आमिर खान की ‘दंगल’ का रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ पाया है. लेकिन तीसरे शनिवार के इस फिल्म ने हिंदी में महज 10.25 करोड़ कमाए थे.
उरी: द सर्जिल स्ट्राइक – विकी कौशल स्टारर ‘उरी: द सर्जिल स्ट्राइक’ को सभी ने काफी पसंद किया था. इस फिल्म ने तीसरे शनिवार को 9.86 करोड़ रुपये का कारोबार किया था.
तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर– अजय देवगन की ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार किया था. लेकिन रिलीज के तीसरे शनिवार को इस फिल्म ने 9.47 करोड़ रुपये कमाए थे.
द केरल स्टोरी – 100 करोड़ से ज्यादा कमाई करने वाली ‘द केरल स्टोरी’ को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. फिल्म ने तीसरे शनिवार को 9.05 करोड़ का कलेक्शन किया था.
कल्कि 2898 एडी – 1000 करोड़ की छप्परफाड़ कमाई कर चुकी ‘कल्कि 2898 एडी’ को भी स्त्री 2 ने मात दे दी है. तीसरे शनिवार को इस फिल्म ने हिंदी में 8.3 करोड़ ही कमाए थे.