Stree 2 Box Office Day 16: सिर पकड़कर बैठ जाएंगे अक्षय कुमार! ‘स्त्री 2’ के सामने उनकी 6 हिट फिल्में भी हुईं पस्त
मेहनत इतनी खामोशी से करो कि कामयाबी शोर मचा दे…Stree 2 को मिल रहे रिस्पॉन्स के बाद श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) पर ये लाइन बिल्कुल फिट बैठती हैं. न ज्यादा प्रमोशन और न ही ज्यादा तामझाम, ‘स्त्री 2’ को 6 साल बाद बड़े पर्दे पर लेकर आईं श्रद्धा कपूर की फिल्म की कामयाबी के चर्चे चारों तरफ हो रहे हैं. ‘स्त्री 2’ की ताबड़तोड़ कमाई के बाद ये साल 2024 की सबसे बड़ी हिट ही नहीं, बल्कि श्रद्धा के अब तक के करियर की सबसे बड़ी फिल्म भी साबित हुई है. इस फिल्म का सिनेमाघरों में डंका बज रहा है. तीसरे हफ्ते भी लोग लगातार इस पिक्चर को देखने के लिए थिएटर जा रहे हैं.
श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर ‘स्त्री 2’ ने कमाई के मामले में भी कमाल कर दिया है. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की ‘खेल खेल में’ और जॉन अब्राहम (John Abraham) की ‘वेदा’ का तो हाल ही कोई नहीं पूछ रहा है. ‘स्त्री 2’ के सामने इन दोनों ही फिल्मों ने अपने घुटने टेक दिए हैं. हालांकि इसी के साथ फिल्म के 16वें दिन की कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं. सैकनिल्क की ताजा रिपोर्ट के अनुसार ‘स्त्री 2’ ने 16वें दिन 7.75 करोड़ का कलेक्शन किया है. हालांकि जबसे फिल्म रिलीज हुई है, तब से अब तक की ये सबसे कम कमाई है. लेकिन फिर भी इस फिल्म ने अक्षय कुमार की पिछली 6 हिट और सुपरहिट फिल्मों को पछाड़ दिया है. ‘स्त्री 2’ का 16 दिन का भारत में टोटल कलेक्शन 440.80 करोड़ रुपये हो गया है.
अक्षय कुमार ने पिछले 10 सालों में करीब 32 फिल्मों में काम किया है. हालांकि इन 32 फिल्मों में FLOP फिल्मों की तादात काफी ज्यादा है. इसके अलावा कुछ हिट और कुछ सुपरहिट फिल्में भी शामिल हैं. लेकिन अगर हम अक्षय कुमार की पिछली 6 सुपरहिट और हिट फिल्मों के आंकड़ों को भी देखें, तो कमाई के मामले वो सभी ‘स्त्री 2’ से मात खा गए हैं. फ्लॉप फिल्मों को तो छोड़ ही दीजिए, अक्षय कुमार की हिट फिल्में भी श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री 2’ का सामना नहीं कर पा रही हैं.
OMG2 – अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी स्टारर ‘ओएमजी 2’ को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. इस फिल्म का पहला पार्ट भी सुपरहिट था. मेकर्स ने इस पिक्चर को बनाने के लिए करीब150 करोड़ का खर्चा किया था. वहीं ‘ओएमजी 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर 221.08 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया था. ये अक्षय की पिछली सुपरहिट फिल्म है. इसके बाद से ही अक्की की बड़ी हिट फिल्म की तलाश जारी है.
सूर्यवंशी – रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स फिल्म ‘सूर्यवंशी’ भी सुपरहिट थी. अक्षय कुमार और कटरीना कैफ स्टारर इस फिल्म में रणवीर सिंह और अजय देवगन का स्पेशल कैमियो भी था. फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद भी किया था. 180 करोड़ के बजट बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में 293 करोड़ का कलेक्शन किया था. अक्षय की फिल्म की ये कमाई भी श्रद्धा की ‘स्त्री 2’ से काफी कम है.
गुड न्यूज – अक्षय कुमार लंबे वक्त बाद जब करीना कपूर खान के साथ ‘गुड न्यूज’ में साथ आए, तो इस जोड़ी की फिल्म ने छप्परफाड़ कमाई की. महज 60 करोड़ के बजट में बनी ‘गुड न्यूज’ ने दुनियाभर में 316 करोड़ का बिजनेस कर डाला. अक्षय-करीना के अलावा फिल्म में दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी भी लीड रोल में थे. ये फिल्म भी ब्लॉकबस्टर थी.
हाउसफुल 4 – अक्षय कुमार की मल्टी स्टारर ‘हाउसफुल 4’ भी बॉक्स ऑफिस पर हिट थी. इस फिल्म में अक्षय के अलावा रितेश देशमुख, बॉबी देओल, कृति सेनन, पूजा हेगड़े और कृति खरबंदा लीड रोल में थे. रिपोर्ट की मानें तो इस पिक्चर बनाने के लिए मेकर्स ने 175 करोड़ की लागत लगाई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 296 करोड़ की कमाई की थी.
मिशन मंगल – अक्षय कुमार ने अपनी गर्ल गैंग के साथ ‘मिशन मंगल’ को ब्लॉकबस्टर बनाया था. 40 करोड़ के बजट में बनी इस पिक्चर ने 291 करोड़ की शानदार कमाई की थी. अक्षय के साथ ‘मिशन मंगल’ में विद्या बालान, सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू समेत कई सितारे मौजूद थे.
केसरी – साल 2019 में बड़े पर्दे पर अक्षय कुमार ने ‘केसरी’ रिलीज की थी. इस फिल्म में उनके साथ परिणीति चोपड़ा लीड रोल में थीं. फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला था. 100 करोड़ के बजट में बनी ‘केसरी’ ने बॉक्स ऑफिस पर 208 करोड़ का कलेक्शन किया था. हालांकि ‘स्त्री 2’ के सामने अक्षय की ये सभी फिल्में पस्त हो गई हैं. 50-60 करोड़ में बनी ‘स्त्री 2’ ने कमाई के जरिए हर जगह अपना आतंक फैलाया हुआ.