Stree 2 Box Office Day 25: श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री 2’ के आगे ‘पठान’ ने टेके घुटने, इन 3 साउथ फिल्मों को भी चटाई धूल
श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की Stree 2 का आज 26वां दिन है. 15 अगस्त को फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. इतने दिन बाद भी स्त्री की आंधी रुकने का नाम नहीं ले रही है. फिल्म की कमाई में पिछले दिनों के मुकाबले बढ़ोतरी हुई है. पहले ही दिन से ‘स्त्री 2’ बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स तोड़ते हुए आ रही है. यह सिलसिला लगातार जारी है. इसी बीच 25वें दिन की कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं. इसके मुताबिक, ‘स्त्री 2’ ने शाहरुख खान की ‘पठान’ को धूल चटा दी है. वहीं तीन बड़ी साउथ फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए 25वें दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.
‘स्त्री 2’ का कुल कलेक्शन कितना है?
श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म चौथे रविवार भी खूब धूम मचा रही है. फिल्म ने 25वें दिन 11 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है. इसी के साथ फिल्म ने भारत से कुल 527.25 करोड़ की कमाई कर ली है. हालांकि चौथे रविवार की कमाई बीते दो दिनों के मुकाबले काफी ज्यादा है. 24वें दिन फिल्म ने 8.5 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं 23वें दिन 4.5 करोड़ की कमाई हुई थी. हालांकि, 25 दिनों में फिल्म दुनियाभर से 751 करोड़ कमा चुकी है. ओवरसीज कलेक्शन 121.75 करोड़ पहुंच चुका है. वहीं इंडिया का ग्रॉस कलेक्शन 629.25 करोड़ रुपये है. 50 करोड़ के बजट में बनी ‘स्त्री 2’ कई गुना ज्यादा पैसे छाप चुकी है.
‘स्त्री 2’ ने 25वें दिन तोड़ा शाहरुख की ‘पठान’ का रिकॉर्ड
दरअसल श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की Stree 2 25वें दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है. 10.75 करोड़ की कमाई करते हुए पहले पायदान पर आ गई है. जबकि शाहरुख खान की ‘पठान’ ने 25वें दिन पर सिर्फ 3.25 करोड़ का कारोबार किया था. इस लिस्ट में यह फिल्म छठे नंबर पर है. हालांकि जिस मामले में ‘स्त्री 2’ ने ‘पठान’ को धूल चटाई है, वो है हिंदी नेट कलेक्शन. 25 दिनों में जहां श्रद्धा कपूर की फिल्म 527.25 करोड़ छाप चुकी है. तो वहीं ‘पठान’ 524.53 करोड़ ही कमा पाई थी. इसी के साथ ‘जवान’ को भी पीछे छोड़ चुकी है. फिल्म ने 25वें दिन 9.12 करोड़ कमाए थे.
इन 3 साउथ फिल्मों को भी छोड़ा पीछे
25वें दिन श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की Stree 2 ने तीन बड़ी साउथ फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. इसमें प्रभास की ‘कल्कि 2898 एडी’, यश की ‘KGF चैप्टर 2’ और प्रभास की ‘बाहुबली 2 द कन्क्लूजन’ शामिल है. 25वें दिन जहां ‘KGF चैप्टर 2’ 6.25 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं ‘कल्कि 2898 एडी’ ने 4.85 छापे थे. यह फिल्म तीसरे और चौथे नंबर पर बनी है. जबकि, प्रभास की ‘बाहुबली 2 द कन्क्लूजन’ आठवें नंबर पर है, जिसका 25वें दिन का कलेक्शन 2.9 करोड़ रुपये था.
चार संडे कैसा रहा ‘स्त्री 2’ का परफॉर्मेंस?
वीकेंड पर ‘स्त्री 2’ अच्छा कारोबार कर रही है. पहले ही दिन से फिल्म ने कई बड़े सुपरस्टार्स के रिकॉर्ड्स को तोड़ते हुए एक नया रिकॉर्ड सेट कर दिया है. इसी बीच आपको बताते हैं कि चार रविवार को फिल्म ने कितनी कमाई की है. अपने पहले संडे फिल्म ने 55.9 करोड़ कमाए थे. वहीं दूसरे संडे को कमाई 42.4 करोड़ तक पहुंची. तीसरे संडे कारोबार में कमी आई. यह घटकर 22 करोड़ रह गई. वहीं चौथे रविवार की कमाई 11 करोड़ बताई जा रही है. यह सभी आंकड़े सैकनिल्क से लिए गए हैं.