Stree 2 Social Reaction: ‘स्त्री 2’ का ट्रेलर देख फैन्स बोले- बाप लेवल का ट्रेलर, 200 करोड़ आ गए

श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की ‘स्त्री 2’ को लेकर काफी समय से बज बना हुआ है. अब इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर देखने के बाद दर्शकों में इस फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट कई गुना बढ़ गई है. सोशल मीडिया पर इसको लेकर चर्चा हो रही है. लोग इस पर अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं. कई लोग इस ट्रेलर की जमकर तारीफ कर रहे हैं तो, वहीं कुछ लोग इसमें खामियां भी निकाल रहे हैं. आइए जानते हैं लोगों का क्या कहना है.
सोशल मीडिया एक्स पर ‘स्त्री 2’ के बारे में बात करते हुए एक यूजर ने लिखा “क्या मजेदार ट्रेलर है. कॉमेडी बिल्कुल ऑन पॉइंट है. कॉमेडी के मामले में राजकुमार राव निराश नहीं करेंगे. लेकिन, इसके साथ दिक्कत ये है कि उन्होंने ट्रेलर में भी काफी हद तक कहानी का खुलासा कर दिया है.”

#Stree2 : What a fun trailer, man! The comedy is on point.#RajKumarRao will not disappoint in comedy.
But the only issue is that they’ve given away too much of the plot in the trailer.#ShraddhaKapoor #stree2trailer pic.twitter.com/L3084prL4i
— FilmTalk (@filmtalkss) July 18, 2024

‘स्त्री 2’ की तारीफ करते हुए एक यूजर ने कहा, “आखिरकार बॉलीवुड में कुछ दिलचस्प आया है. इसके साथ ही फैन ने ये भी दावा किया कि फिल्म की ओपनिंग 30 करोड़ से ज्यादा होने वाली है. सोशल मीडिया पर किसी ने कहा, “बाप लेवल का ट्रेलर, 200 करोड़ से ज्यादा लोड हो रहा है.”

Baap Level Trailer
200cr+ loading #Stree2 #ShraddhaKapoor #RajkummarRao pic.twitter.com/8YGQcbAZBa
— Filmy_Duniya (@FMovie82325) July 18, 2024

श्रद्धा कपूर के बारे में यूजर ने कही ऐसी बात
श्रद्धा कपूर के बारे में बात करते हुए एक यूजर ने लिखा कि श्रद्धा को सालों तक ट्रोल किया गया क्योंकि उनका कोई सोलो पोस्टर नहीं आया था. लोगों ने ‘स्त्री’ में उनकी स्क्रीन प्रेजेंस को लेकर भी काफी कमेंट किए. आगे यूजर कहते हैं, “बदले में उन्हें क्या मिला? बदले में अब 4 सोलो पोस्टर और 1 ऐसा पोस्टर सामने आया है जिसमें पूरी स्टार कास्ट के बीच श्रद्धा नजर आ रही हैं. उन्होंने लिखा, “फीमेल सेंट्रिक फिल्में ऐसी ही होती हैं.”

For the years they trolled #ShraddhaKapoor for not having any solo poster , not enough screen presence in Stree 1 & what they get in return,
4 Solo posters & 1 in the middle of the entire star-cast , this is how a female centric movie looks like .#Stree2 belongs to her only pic.twitter.com/roV9ezgKSs
— TANISHQ (@shivam_tanishq) July 18, 2024

एक्स पर एक यूजर ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- “लगता है तूफान आने वाला है. इस साल की सबसे बड़ी हॉरर-कॉमेडी फिल्म के लिए तैयार हो जाइए.”

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *