आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और ड्रोन तकनीक से मजबूत करें सुरक्षा, 2025 के महाकुम्भ की समीक्षा बैठक में बोले सीएम योगी

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और ड्रोन तकनीक से मजबूत करें सुरक्षा, 2025 के महाकुम्भ की समीक्षा बैठक में बोले सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को संगमनगरी में अफसरों के साथ माघ मेला 2024 और महाकुम्भ 2025 की तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान प्रयागराज मेला प्राधिकरण कार्यालय के आईट्रिपलसी सभागार में बैठक कर उन्होंने कहा कि 2019 के दिव्य और भव्य कुम्भ को यूनेस्को ने मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर घोषित किया। 2025 के महाकुम्भ से दुनियाभर की अपेक्षाएं जुड़ी हुई हैं। संसार के समक्ष अपने को भारत के नए प्रतीक चिह्न के रूप में प्रस्तुत करने का यह एक स्वर्णिम अवसर है। आगामी कुम्भ की तैयारी ऐसी होगी कि दुनिया भारत का सांस्कृतिक वैभव देखगी।

सीएम ने माघ मेला की तैयारियों की समीक्षा के दौरान कहा कि इसे महाकुम्भ के पूर्वाभ्यास के तौर पर लें। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की प्रशासनिक क्षमता, सांस्कृतिक समृद्धि व पर्यटन की सुविधाओं को प्रदर्शित करते हुए हम इस बार के महाकुम्भ को और दिव्य बनाएंगे। माघ मेले के आयोजन दौरान स्वच्छता के मानक गढ़ें और इस बात का ध्यान रखें की मेला में प्रतिबंधित पॉलीथीन का प्रयोग न हो। इसके लिए पब्लिक एड्रेस सिस्टम का उपयोग कर लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महाकुम्भ और माघ मेला के दौरान आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस व ड्रोन तकनीक का इस्तेमाल कर भीड़ नियंत्रित करें। इससे सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करें। सीएम ने निर्देश दिए कि साधु-संतों और कल्पवासियों को समुचित व्यवस्था मिले। साथ ही किसी भी श्रद्धालु को कोई परेशानी न होने पाए। सड़कों को दुरुस्त करें, साथ बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं का विशेष ध्यान रखें। महाकुम्भ और माघ मेला के दौरान स्थानीय कलाकारों के कला-शिल्प की बिक्री के लिए प्रदर्शनी लगाएं। इससे कलाकारों की आजीविका में मदद मिलेगी।

कुम्भ मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने प्रेजेंटेशन के जरिए तैयारियों की जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि इस बार वाटर लेजर, थिमेटिक गेट्स, फ्लोटिंग जेटी, ड्रोन मॉनीटरिंग, सेनिटाइजेशन ब्लॉक, सोलर स्ट्रीट लाइट, थिमेटिक लाइट्स नए प्रयोग होंगे। इस दौरान प्रयागराज के प्रभारी मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, मंत्री लोक निर्माण विभाग जितिन प्रसाद, मंत्री औद्योगिक विकास नंद गोपाल गुप्ता नंदी, सांसद फूलपुर केशरी देवी पटेल, महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीके सिंह, विधायक शहर उत्तरी हर्षवर्धन बाजपेई, करछना के विधायक पीयूष रंजन निषाद, बारा के विधायक डॉ. वाचस्पति, फाफामऊ के विधायक गुरु प्रसाद मौर्य, फूलपुर के प्रवीण पटेल, एमएलसी निर्मला पासवान, डॉ. केपी श्रीवास्तव, सुरेंद्र चौधरी, अपर मुख्य सचिव अमृत अभिजात, अपर मुख्य सचिव वेंकटेश्वर लू, प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, एडीजी जोन भानु भाष्कर, मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत, पुलिस आयुक्त रमित शर्मा, मेलाधिकारी विजय किरन आनंद, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल आदि मौजूद रहे।

31 दिसंबर तक पूरे कराएं माघ मेले के काम

समीक्षा के दौरान सीएम ने माघ मेले के काम पूरा कराने की नई डेड लाइन 31 दिसंबर तय की है। उन्होंने पीडब्ल्यूडी, सिंचाई, विद्युत, पर्यटन, जल निगम, यातायात सहित अन्य विभागों को इस तारीख तक काम करने के लिए कहा। सिंचाई विभाग के अफसरों से कहा कि नाले गंगा में न गिरें। साथ ही अविरलता पर ध्यान दें।

डिजिटलाइजेशन कराएं

सीएम ने पर्यटन विभाग के अफसरों को निर्देश दिया कि पर्यटकों की सहूलियत के लिए ऐसा एप बनाएं, जिससे मेले के बारे में आसानी से जानकारी हो सके। सीएम ने माघ मेले की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा। उन्होंने इसके लिए लोगो को जागरूक करने व ग्राम पंचायत, नगर निगम आदि सभी इकाइयों को मिलकर काम करने के लिए कहा है। उन्होंने प्लास्टिक को पूरी तरह से प्रतिबंधित करने के लिए कहा है।

प्रयागराज और कौशाम्बी मार्ग पर बढ़ाएं हरियाली

सीएम ने कौशाम्बी से प्रयागराज को जोड़ने वाले मार्गों पर हरियाली को बढ़ाने के लिए पौधरोपण कराने के लिए कहा। यातायात को सुगम बनाने के लिए स्पीड ब्रेकर टेबल टॉप के रूप में बनाने के निर्देश दिए।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *