3600% का दमदार रिटर्न, कंपनी के शेयरों का भाव 50 रुपये से भी कम

3600% का दमदार रिटर्न, कंपनी के शेयरों का भाव 50 रुपये से भी कम

शेयर बाजार में लॉन्ग टर्म में अच्छे शेयर शानदार रिटर्न देने में सफल रहे हैं। Trident Ltd के शेयरों की कीमतों में पिछले 10 सालों के दौरान 3600 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली है। ऐसे में पोजीशनल निवेशकों का पैसा 10 लाख रुपये से बढ़कर 4 लाख रुपये हो गया। आइए डीटेल्स में जान लेते हैं इस स्टॉक के विषय में –

3 साल में 600% की उछाल

पिछले पांच से के दौरान इस मल्टीबैगर स्टॉक की कीमतों में 500 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 3 साल से इस शेयर को खरीद कर होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 600 प्रतिशत का फायदा हो चुका है। कंपनी का मार्केट कैप 20,000 करोड़ रुपये के पार है।

कीमत 50 रुपये से कम

शुक्रवार को इस स्टॉक का भाव 6.82 प्रतिशत की तेजी के साथ 40.90 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। बीते 6 महीने के दौरान इस स्टॉक की कीमतों में 23 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई है। बीएसई में कंपनी का 52 वीक हाई 43.75 रुपये है। और 52 वीक लो लेवल 25.10 रुपये प्रति शेयर है।

डिविडेंड बांटती है कंपनी

कंपनी नियमित अंतराल पर अपने निवेशकों को डिविडेंड भी देती आ रही है। पिछले साल यानी 2023 में Trident Ltd की तरफ से निवेशकों को एक शेयर पर 36 पैसे का डिविडेंड दिया गया था। कंपनी ने 2021 को छोड़कर 2022 और 2023 में एक ही बार निवेशकों के बीच डिविडेंड बांटा है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *