Nykaa के शेयरों में तूफानी तेजी, 250 रुपये तक जा सकते हैं शेयर, मिल गई शेयर खरीदने की रेटिंग

नायका के शेयरों में तूफानी तेजी है। नायका (Nykaa) के शेयर मंगलवार को 8 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी के साथ 191.45 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर 1 साल के नए हाई पर जा पहुंचे हैं।

नायका के शेयरों में यह तेजी दिसंबर 2023 तिमाही के बिजनेस अपडेट देने के बाद आई है। मार्केट एक्सपर्ट कंपनी के शेयरों पर बुलिश हैं। कंपनी के शेयरों के लिए एक्सपर्ट ने 250 रुपये का टारगेट दिया है। नायका के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 114.30 रुपये है। नायका की पैरेंट कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स है।

HSBC ने दिया 250 रुपये का टारगेट

विदेशी ब्रोकरेज हाउस एचएसबीसी (HSBC) ने नायका के शेयरों को बाय रेटिंग दी है। ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी के शेयरों का टारगेट बढ़ाकर 250 रुपये कर दिया है। एचएसबीसी ने मजबूत ब्यूटी एंड पर्सनल केयर NSV (नेट सेल्स वैल्यू) और अच्छी फैशन नेट सेल्स वैल्यू (NSV) की वजह से कंपनी के शेयरों का टारगेट प्राइस बढ़ाया है। ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि नायका बीपीसी (BPC) सेगमेंट में लॉन्ग टर्म वैल्यू हासिल करने की बेहतर स्थिति में है। यह बात मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट में कही गई है। ब्रोकरेज हाउस जेएम फाइनेंशियल ने भी नायका (Nykaa) के शेयरों को बाय रेटिंग दी है। ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी के शेयरों के लिए 210 रुपये का टारगेट दिया है।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *