शेयर बाजार में मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स में 200 अंक से ज्यादा की तेजी
बिजनेस डेस्कः शेयर बाजार में आज यानी सोमवार, 22 अप्रैल को तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 229 अंक की तेजी के साथ 73,317 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी में भी 85 अंक से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है।
ये 22,232 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आज के कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 में तेजी और केवल 5 में गिरावट देखने को मिल रही है।
शुक्रवार को बाजार में रही थी तेजी
पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार, 19 अप्रैल को शेयर बाजार करीब 600 अंक की तेजी के साथ बंद हुआ था। बाजार के शुरुआती कुछ घंटों में सेंसेक्स करीब 700 अंक तक नीचे जाने के बाद रिकवरी करते हुए 599 अंक बढ़कर 73,088 पर बंद हुआ था।
वहीं, निफ्टी में भी 151.15 अंक की तेजी रही, ये 22,147 के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 में तेजी रही और सिर्फ 8 में गिरावट देखने को मिली। शुक्रवार के कारोबार में PSU बैंक, प्राइवेट बैंक और फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली थी।