28 साल बाद छात्र अपना कॉलेज देख हुए भावुक , पुरातन छात्रों ने सांझा किए अपने अनुभव
रविवार को कन्हैया लाल डीएवी इंटर कॉलेज में पुरातन छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया। समारोह में 28 विद्यार्थियों ने अपने अनुभव साझा किये। विद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि पुरातन छात्र सम्मेलन में 28 विद्यार्थियों को आमंत्रित किया गया था। विद्यालय से शिक्षा प्राप्त कर सैकड़ों विद्यार्थी विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत हैं, जिन्होंने अपने अनुभव साझा कर वर्तमान में विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों को प्रेरित किया।
कन्हैया लाल डीएवी इंटर कॉलेज के 1995 पासआउट छात्रों की ओर से रविवार को पूर्व छात्र मिलन समारोह का आयोजन किया गया था । जिसमें पूर्व छात्रों ने अपने कॉलेज के दिनों को याद किया और अपने साथियों के साथ अपने अनुभवों को साझा किया। इस कार्यक्रम में 28 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कॉलेज भ्रमण करने के बाद इन छात्रों ने शहर के एक होटल में बैठक की थी। बैठक में पूर्व छात्रों ने दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के रसायन विज्ञान के प्रोफेसर डॉ. तौकीर अहमद को आईआईटी वाराणसी में सम्मानित किये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की।
भोपाल में आईटी कंपनी के निदेशक गौरव कुलश्रेष्ठ ने कहा कि कॉलेज के दिनों को भूलाया नहीं जा सकता।
ग्रेटर नोएडा में स्थित गलगोटियास विश्वविद्यालय के प्रोफेसर विनय शर्मा ने कहाँ कि दूरस्थ शिक्षा का एक विशिष्ट स्थान है। शिक्षा केवल नौकरी या कैरियर के लिए ही नहीं बल्कि आत्म संतुष्टि के लिए भी होती है। जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर तैनात अधिकारी रवि शंकर , सुधीर त्यागी आदि ने भी अपने विचार रखें।
इस अवसर पर संजय वर्मा , विपिन शर्मा, नितिन चौधरी , शलभ जैन , अनुज कुमार, हिमांशु, दीपक मिश्रा,दीपक , गलगोटियास विश्वविद्यालय के प्रोफेसर विनय शर्मा ,गौरव कुलश्रेष्ठ आदि उपस्थित थे।