Style Tips: लोअर बॉडी पार्ट हैवी है तो टीशर्ट या स्वेटर पहनते समय ना करें ये गलती
लड़कियां फैशन को लेकर काफी अलर्ट रहती हैं। जिसकी वजह से कई बार वो अपने बॉडी शेप को लेकर दुखी रहती हैं। लेकिन हर किसी का बॉडी शेप अलग होता है। और जरूरी नहीं कि जो ड्रेस आपकी फ्रेंड पर अच्छी लग रही वो आप पर भी परफेक्ट दिखें। हालांकि कपड़ों को अगर सही तरीके से पहना जाए तो हर कोई स्टाइलिश नजर आ सकता है। अगर आपके हिप हैवी हैं या फिर लोअर बॉडी पार्ट्स हैवी रहता है तो टीशर्ट या स्वेटर पहनते समय इन गलतियों को ना करें। फिर देखें कैसे आप भी स्टाइलिश नजर आएंगी।
लंबे टीशर्ट या स्वेटर
अगर आपके बॉडी का निचला हिस्सा भारी है और कभी भी लंबे साइज के टीशर्ट या स्वेटर को ना पहनें। इस तरह के कपड़े आपके हिप एरिया को ढंक लेते हैं। जिसकी वजह से शरीर और भी ज्यादा भारी लगने लगता है।
ना पहनें बहुत ढीला
इसी तरह से बहुत ज्यादा लंबे होने के साथ ही टीशर्ट या स्वेटर को ढीला भी नहीं पहनना चाहिए। आजकल मार्केट में स्वेटर भी काफी लंबे और राउंड या टर्टल नेकलाइन के मिलते हैं। अगर इस तरह के स्वेटर को पहनकर स्टाइलिश दिखना चाहते हैं ज्यादा लंबे ना हों। लेकिन अगर लंबे टीशर्ट या स्वेटर पहले से मौजूद हैं तो उन्हें इन तरीकों से पहनें।
बॉटम वियर के अंदर टक करके पहनें
अगर आपके पास लंबे टीशर्ट या स्वेटर हैं तो उन्हें हमेशा अंदर की तरफ टक करके ही पहनें। हमेशा बॉटम वियर में टीशर्ट को हल्का सा टक करके लूज छोड़ दें। इससे हिप वाला एरिया चौड़ा नहीं दिखेगा और बॉडी पॉर्ट समान रूप से नजर आएगा।
स्लीव को भी दें थोड़ा वॉल्यूम
इसी तरह से अगर ढीली स्लीव है तो उसे भी थोड़ा सा एक या दो राउंड फोल्ड कर लें। जिससे कि स्लीव पोर्शन पर भी थोड़ा सा स्ट्रक्चर ऐड होगा और पूरी बॉडी का लुक परफेक्ट दिखने लगेगा।