Success Story : इस चीज की खेती ने किसान को बना दिया लखपति, एक पेड़ हो रही इतनी कमाई

बिहार के बेगूसराय में पपीते की खेती किसानों की आमदनी बढ़ा रही है। खाद्य फसलों की तुलना में पपीते की खेती से किसान की आर्थिक स्थित मजबूत हो रही है।

पपीते के प्रत्येक पेड़ से किसानों को सालभर में दो हजार रुपये से अधिक की कमाई हो रही है। लिहाजा जिले भर में यह खेती अब बड़े पैमाने पर होने लगी है।

चालू वित्तीय वर्ष में सिर्फ बछवाड़ा प्रखंड में कुल 12 एकड़ में पपीते की खेती के लिए किसानों ने उद्यान विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किया है। बछवाड़ा प्रखंड अंतर्गत करीब 6 एकड़ खेतों में पूर्व से कई किसान पपीते की खेती कर रहे हैं।

प्रखंड उद्यान अधिकारी जयप्रकाश मिश्रा ने बताया कि इस खेती में प्रति पौधा 20 रुपये पूंजी की जरूरत पड़ती है। प्रति एकड़ खेत में कुल 1000 पौधे लगाए जा सकते हैं।

करीब 9 माह के भीतर प्रत्येक पेड़ से लगभग 70 किलोग्राम पपीते प्राप्त हो जाते हैं। किसानों के खेतों में ही 25 से 30 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से पपीते आसानी से बिक जाते हैं। विभिन्न मंडियों में 40 से 50 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से पपीते बिक रहे हैं।

 प्रति एकड़ 12 से 15 लाख रुपये तक 

पपीते की खेती पर सरकार की ओर से 75% अनुदान भी दिया जा रहा है। पपीते की बागवानी के लिए कम से कम 25 डिसीमल व अधिकतम दो हेक्टेयर तक जमीन की जरूरत पड़ती है। प्रति एकड़ एक हजार पौधे अनुदानित दर पर लगाने में कुल 6500 रुपये पूंजी की जरूरत पड़ती है।

वहीं 2 साल तक प्रत्येक साल इस खेती से किसानों की आमदनी प्रति एकड़ 12 से 15 लाख  रुपये तक हो रही है। प्रखंड उद्यान अधिकारी ने बताया कि खेतों में एक बार पपीता लगा देने के बाद किसान दो साल तक फसल ले सकते हैं। द्वितीय साल विभाग के द्वारा प्रति एकड़ चार हजार रुपये बतौर अनुदान दिया जा रहा।

नारेपुर निवासी कृषक शंभू राय, बछवाड़ा गांव निवासी रामबाबू चौधरी आदि किसानों ने बताया कि पपीते की खेती में उन्हें फंगस के प्रकोप से बचाव के लिए अलर्ट रहना पड़ता है।

यहां रेड लेडी वैरायटी के पपीते की खेती के लिए मिट्टी व सभी भौगोलिक दशाएं अनुकूल हैं। जहां पानी जमा नहीं होता हो, वैसे खेतों में पपीते की खेती की जा सकती है। खेतों में फरवरी- मार्च माह तक पपीते लगा देने पर अक्टूबर तक फल आने लगता है।

औषधीय गुणों के कारण पपीते की है अधिक मांग

औषधीय गुणों के कारण बाजार में पपीते की मांग काफी अधिक है। फल कारोबारियों के यहां पपीते का स्टॉक आते ही जल्द ही बिक जाता है। हेल्थ विशेषज्ञों ने बताया कि पपीता का सेवन लोगों के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसमें पोषक तत्वों की प्रचूर मात्रा पाई जाती है।

इसके सेवन से पाचन क्रिया दुरुस्त होती है। इसमें विटामिन ए, विटामिन सी, प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, क्षार तत्व, आयरन, शर्करा आदि प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं। यह शरीर में रोगनिरोधी क्षमता को बढ़ाने के लिए काफी लाभकारी माना गया है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *