टी20 में ऐसी खौफनाक गेंदबाजी, सदमे में आ गए बल्लेबाज, विरोधी टीम में मातम छा गया
क्रिकेट के मैच में अगर कोई गेंदबाज अपने पहले ही ओवर में तीन विकेट चटका दे तो विरोधी टीम की हालत खराब होनी तय है। हालांकि, ऐसा हर मैच में देखने को नहीं मिलता है, लेकिन जब भी ऐसा होता है तो बल्लेबाजों में खौफ बैठ जाता है। ऐसा ही कुछ हुआ है बांग्लादेश प्रीमियर लीग में रंगपुर राइडर्स और फॉर्च्यून बरिशाल के बीच खेले गए मुकाबले में। इस मैच में रंगपुर राइडर्स के लिए खेलने वाले अबु हैदर रॉनी ने अपने स्पेल के पहले ही ओवर में 3 विकेट लेकर सनसनी मचा दी।
मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी फॉर्च्यून बरिशाल की टीम 11 ओवर की समाप्ति तक पूरे कंट्रोल में थी। टीम का स्कोर 2 विकेट पर 115 रन था।मुशफिकुर रहीम 5 और कायर मेयर्स 46 रन बनाकर खेल रहे थे। तभी कप्तान नुरुल हसन ने गेंद अबु हैदर को थमाई। 12वां ओवर करने आए हैदर ने पहली गेंद पर रहीम को विकेट के पीछे कैच आउट कर दिया। इसके बाद नए बल्लेबाज सौम्य सरकार आए। एक गेंद खेलकर सरकार ने पिच के मिजाज को समझने की कोशिश कि लेकिन अगली ही गेंद पर अबु हैदर ने उन्हें बोल्ड कर दिया।
ओवर की तीसरी गेंद पर नए बल्लेबाज महमुदुल्लाह बैटिंग के लिए और एक रन लेकर स्ट्राइक मेयर्स को दिया। मेयर्स ने चौथी गेंद पर जैसे ही अबु हैदर का सामना किया वह कॉट एंड बोल्ड आउट हो गए। इस तरह अबु हैदर अपने पहले ही ओवर में तीन शिकार कर फॉर्च्यून बरिशाल की कमर तोड़कर रख दी। अबु हैदर ने 4 ओवर की गेंदबाजी में सिर्फ 12 रन खर्च कर 5 विकेट हासिल किए।
रंगपुर राइडर्स की टीम ने मैच में बेशक बेहतरीन गेंदबाजी की, लेकिन फॉर्च्यून बरिशाल की टीम ने जबरदस्त पलटवार किया था। रंगपुर के खिलाफ बल्लेबाजी में फॉर्च्यून बरिशाल 9 विकेट पर 151 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसका बचाव करने उतरी फॉर्च्यून बरिशाल की टीम ने भी रंगपुर के बल्लेबाजों की हालत खराब कर दी। रंगपुर की टीम आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर 9 विकेट गंवाकर किसी तरह 155 रन के स्कोर तक पहुंची और मैच को सिर्फ 1 विकेट से अपने नाम किया।