Suhani Bhatnagar Death: फूट-फूट कर रोने लगीं सुहानी की मां, आमिर खान के फोन आने के सवाल पर दिया ऐसा जवाब

आमिर खान की फिल्म दंगल में छोटी बबीता का किरदार निभाने वाली सुहानी भटनागर का 19 साल की उम्र में निधन हो गया है. उनके निधन के बाद उनकी मां पूजा ने पहली बार बेटी को लेकर खुलकर बात की है. उन्होंने बताया है कि सुहानी बेहद टैलेंटेड थी. उसकी वजह से ही हमें पहचान मिली. सुहानी के पिता ने जानकारी दी कि उनकी बेटी को एक दुर्लभ बीमारी हुई थी, जिसका नाम डर्मटोमायोसाइटिस है.

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए सुहानी की मां ने बेटी को याद किया और कहा, “हमारी क्या पहचान थी. हम अपनी लाइन में जी रहे थे. हमें जो पहचान मिली वो तो सुहानी की वजह से ही मिली. जहां जाते थे, लोग कहते थे कि ये दंगल गर्ल के पैरेंट्स आए हैं. हर पैरेंट को गर्व होता है जब उसके बच्चे को ऐसा नाम मिलेता है.

आमिर खान के बारे में कही ये बात

सुहानी की मां ने इस दौरान आमिर खान के बारे में भी बात की. बॉलीवुड से किसी का फोन आने के सवाल पर उन्होंने कहा, “आमिर सर हमेशा हमारे टच में रहे हैं. वो बहुत अच्छे इंसान हैं. वो हमेशा इसके साथ (सुहानी) टच में रहे हैं. हमने उनको बताया नहीं था (सुहानी की बीमारी के बारे में). हम बहुत परेशान थे इसलिए हमने किसी को जानकारी नहीं दी. पर ये जरूर है कि उनके एक मैसेज भी जाएगा तो उनका तुरंत जवाब आता है. वो हमें पर्सनली कॉल करते हैं.”

इस वजह से आइरा की शादी में नहीं गए

सुहानी की मां ने बताया कि आमिर खान ने अपनी बेटी आइरा खान की शादी में भी उन्हें दावत दी थी. उन्होंने बताया, “अभी उनकी बेटी की शादी हुई है. हमें दावत मिली थी. फोन भी आया था कि आपको आना है शादी में. पर हम जा नहीं पाए थे क्योंकि उस वक्त उसके (सुहानी) पैर में फ्रैक्चर हुआ था और तभी उसका प्लास्टर उतारा गया था और हम ट्रैवल नहीं कर सकते थे.”

पूजा भटनागर ने बताया कि दंगल के बाद सुहानी ने कोई फिल्म नहीं की. कुछ ऐड ज़रूर शूट किए थे. उन्होंने कहा कि वो चाहते थे कि सुहानी अपनी पढ़ाई पहले पूरी कर ले. उन्होंने बताया कि सुहानी को एक्टिंग लाइन में ही जाना था. सुहानी भी ग्रैजुएशन के बाद एक्टिंग लाइन में जाने वाली थी. उन्होंने बताया कि सुहानी ने पिछले सेमेस्टर में भी क्लास में टॉप किया था. वो ब्रिलियंट लड़की थी. इस दौरान वो सुहानी के स्कूल के बारे में बताते हुए भावुक हो गईं. उन्होंने कहा कि मेरा बच्चे हमें बहुत गर्व महसूस करा कर गया है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *