Suit Looks: लुक में चार चांद लगा देंगे ये ये ट्रेडिशनल सूट, इस तरह करें स्टाइल
Celebs Suit Looks: ज्यादातर महिलाएं पार्टी और फेस्टिवल्स में ट्रेडिशनल आउटफिट पहनना पसंद करती हैं. आजकल वैसे भी एथनिक फैशन का दौर है. इंडो-वेस्टर्न ट्रेंड आने के बाद महिलाएं इसी लुक को फॉलो कर रही हैं. एथनिक सूट डिजाइन किसी भी खास इवेंट पर आपको हैवी और खूबसूरत लुक दे सकते हैं. आइए आपको खूबसूरत सूट लुक्स दिखाते हैं.प्रियंका चोपड़ा का फैशन सेंस इंडस्ट्री में एकदम टॉप क्लास है. इस लुक में प्रियंका चोपड़ा ने रेट्रो वाइब्स वाला बेहद खूबसूरत फ्लोरल प्रिंटेड कुर्ता टाइट चूड़ीदार और नेट दुपट्टे के साथ कैरी किया है. आप भी प्रियंका का ये सुपर ट्रेंडी और स्टाइलिश सूट ट्राई कर सकती हैं.फैशन आइकॉन सोनम कपूर आहूजा अपने लुक्स को लेकर काफी एक्सपेरिमेंटल हैं. इस लुक में एक्ट्रेस ने खूबसूरत ऑफ व्हाइट कलर का ट्रेंडी फ्लोरल प्रिंटेड प्लाजो और कुर्ते को मैचिंग दुपट्टे के साथ कैरी किया है. इस तरह के ऑल इन वन फैब्रिक सूट काफी स्टाइलिश और मॉडर्न लुक देते हैं.अदिति राव हैदरी सभी ट्रेडिशनल आउटफिट्स में बला की खूबसूरत लगती हैं. इस लुक में अदिति ने बेहद खूबसूरत ब्लू कलर का यूनिक प्लाजो सूट कैरी किया है.अगर आप हैवी लुक में लाइट वेट सूट डिजाइंस चाहती हैं। तो ये आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है.बॉलीवुड एक्ट्रेस डायना पेंटी रियल लाइफ में भी काफी स्टाइलिश हैं. उन्होंने क्लासी और स्टाइलिश प्लाजो और कुर्ता पहना है. लुक को कंपलीट करने के लिए उन्होंने सटल मेकअप और बन हेयर स्टाइल के साथ स्टाइल किया है.आप भी खास इवेंट के लिए ये हैवी सूट ट्राई कर सकती हैं.