Summer Saree Fashion: सारा के ब्यूटीफुल साड़ी लुक्स, जिन्हें देखकर दिल हार बैठेंगे आप
सारा अली खान बॉलीवुड की सबसे यंग और खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक हैं. अपने चुलबुले अंदाज के अलावा सारा फैशन और स्टाइल को लेकर भी खूब चर्चा में रहती हैं. उनके फैशनेबल लुक्स के चलते सारा खूब तारीफें बटोरतीं नजर आ रही हैं. यहां हम आपको एक्ट्रेस सारा अली खान के कुछ बेहद खूबसूरत साड़ी लुक्स दिखाते हैं, जिनसे आप भी इंस्पायर हो सकती हैं.ब्राइट येलो बेस के साथ ब्लू शेड्स की बेहतरीन साड़ी में सारा का लुक कमाल का लग रहा है. उनकी वाइब्रेंट प्रिंटेड साड़ी में खूबसूरत फ्लावर एंब्रॉयडरी की गई है.कुछ नया और यूनिक ट्राई करने के लिए सारा की तरह आप भी बोटनेक डिजाइन ब्लाउज और मिनिमल ज्वेलरी के साथ लुक को कंप्लीट कर सकती हैं.सारा अली खान अक्सर अपने कलरफुल फैशन च्वाइस को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. उनक क्विर्की प्रिंट वाइब्रेंट पिंक साड़ी में मॉर्डन लुक काफी ग्लैमरस लग रहा है. बीच वेडिंग्स में इस तरह के वाइब्रेंट कलर्स काफी पसंद किए जाते हैं.सारा की तरह आप भी मल्टी कलर साड़ी कैरी कर सकती हैं. समर सीजन में फ्लोरल प्रिंटेड आउटफिट्स काफी खूबसूरत दिखने के साथ साथ आपको सुपर स्टाइलिश लुक भी देते हैं. इवनिंग कॉकटेल पार्टी के लिए बढ़िया आउटफिट की तलाश में हैं तो सारा अली खान का ये खूबसूरत साड़ी लुक ट्राई कर सकती हैं.सारा अली खान का ये ऑल येलो लुक काफी सिंपल लग रहा है. एक्ट्रेस ने खूबसूरत वाइब्रेंट येलो कलर की साड़ी को मैचिंग चूड़ियों और झुमकियों के साथ कैरी किया है. ये कलर उनपर काफी जच रहा है.