Summer Special Trains: ट्रेनों में चल रही भीड़! रेलवे ने बढ़ाई पटना-गया से दिल्ली के लिए चल रहीं इन स्पेशल गाड़ियों की अवधि
भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा को देखते हुए समय-समय पर कई फैसले लेता है. त्योहार या छुट्टियों के मौके पर ट्रेनों में यात्रा करने वाले लोगों की तादाद बढ़ जाती है. ऐसे में रेल यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए रेलवे ने कुछ महत्वपूर्ण ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है.
गर्मियों की छुट्टियों के दौरान पटना और गया से आनंद विहार के लिए सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है.
पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि गर्मी की छुट्टी में यात्रियों की भीड़ अधिक हो जाती है इसलिए यात्रियों की सुविधा़ के मद्देनजर दोनों क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल के परिचालन अवधि में वृद्धि की गई है.
रेलवे ने बढ़ाई इन स्पेशल ट्रेनों की अवधि
विस्तारित अवधि के बाद गाड़ी संख्या 02351 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल अब दिनांक 23 अप्रैल 2024 से 26 अप्रैल 2024 तक और 04 ट्रिप चलाई जाएगी. इसी तरह वापसी में गाड़ी संख्या 02352 आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 24 अप्रैल 2024 से 27 अप्रैल 2024 तक अतिरिक्त 04 ट्रिप चलायी जाएगी.
अप एवं डाउन दिशा में इस ट्रेन का दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जं एवं गोविंदपुरी स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है. इस में वातानुकूलित प्रथम श्रीणी का 01 कोच, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 02 कोच, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 03 कोच, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनॉमी के 03 कोच, शयनयान श्रेणी के 05 एवं साधारण श्रेणी के 03 कोच लगाए जा रहे हैं.
सीपीआरओ ने बताया कि इसी तरह गाड़ी संख्या 03635 गया-आनंद विहार सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल अब दिनांक 23 अप्रैल 2024 से 26 अप्रैल 2024 तक और 04 ट्रिप चलायी जाएगी. वापसी में गाड़ी संख्या 03636 आनंद विहार-गया सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 24 अप्रैल 2024 से 27 अप्रैल 2024 तक अतिरिक्त 04 ट्रिप चलायी जाएगी.
अप एवं डाउन दिशा में इस ट्रेन का अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जं एवं कानपुर स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है. इस स्पेशल में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोच, वातानुकूलित द्वितीय सह तृतीय श्रेणी के 03 कोच, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03 कोच, शयनयान श्रेणी के 07 एवं साधारण श्रेणी के 06 कोच लगाए जा रहे हैं.
इनके अलावा पश्चिम रेलवे ने भी यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए साबरमती और गोरखपुर के बीच स्पेशल ट्रेन विशेष किराए पर चलाने का निर्णय लिया गया है.
पश्चिम रेलवे चला रहा ये स्पेशल ट्रेनें
ट्रेन संख्या 09489 साबरमती-गोरखपुर स्पेशल 23 अप्रैल, मंगलवार को साबरमती से 23:30 बजे प्रस्थान करेगी तथा तीसरे दिन 04:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. इसी तरह ट्रेन संख्या 09490 गोरखपुर-साबरमती स्पेशल 25 अप्रैल, गुरुवार को गोरखपुर से 07:30 बजे प्रस्थान करेगी तथा अगले दिन 13:15 बजे साबरमती पहुंचेगी.
मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन महेसाणा, पालनपुर, आबूरोड, अजमेर, फुलेरा, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, अछनेरा, आगरा फोर्ट, टूंडला, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, अयोध्या, मनकापुर, बभनान, बस्ती एवं खलीलाबाद स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में 17 स्लीपर श्रेणी के कोच रहेंगे.
ट्रेन की बुकिंग 23 अप्रैल से यात्री आरक्षण केन्द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी. ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जानकारी प्राप्त कर सकते है.