एयरटेल अफ्रीका के अगले सीईओ होंगे सुनील तलदार

यी दिल्ली, दो जनवरी (भाषा) एयरटेल अफ्रीका ने मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) ओलुसेगुन ‘सेगुन’ ओगुनसान्या के एक जुलाई से सेवानिवृत्त होने और उनकी जगह सुनील तलदार को देने की मंगलवार को घोषणा की।

तलदार अक्टूबर, 2023 में निदेशक (बदलाव) के रूप में एयरटेल अफ्रीका का हिस्सा बने थे। वह ओगुनसान्या के साथ मिलकर काम करते हुए सीईओ की भूमिका के लिए खुद को तैयार करेंगे।

एयरटेल अफ्रीका ने एक बयान में कहा कि तलदार को कार्यकारी निदेशक के रूप में निदेशक मंडल में नियुक्त किया जाएगा और वह एक जुलाई, 2024 को सीईओ का पदभार संभाल लेंगे। उस दिन ओगुनसान्या सेवानिवृत्त होने के साथ निदेशक मंडल से हट जाएंगे।

वर्ष 2012 से ही एयरटेल के नाइजीरिया परिचालन का हिस्सा रहे ओगुनसान्या वर्ष 2021 में सीईओ बनाए गए थे।

एयरटेल अफ्रीका के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने इस घटनाक्रम पर कहा कि सेगुन सेवानिवृत्ति के बाद एयरटेल अफ्रीका चैरिटेबल फाउंडेशन के प्रमुख की भूमिका निभाने के लिए सहमत हो गए हैं।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *