सनी देओल और प्रीति जिंटा की ‘लाहौर 1947’ को लेकर बड़ा अपडेट आ गया
बीते साल सनी देओल ने ‘गदर 2’ से खूब भौकाल काटा. इसकी सफलता के बाद उनके हाथ एक बड़ा प्रोजेक्ट लगा, जो है ‘लाहौर 1947’. पिक्चर को आमिर खान प्रोड्यूस कर रहे हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि, इसमें उनका गेस्ट अपीयरेंस भी होगा. हालांकि, इससे पहले उनकी ‘सितारे जमीन पर’ आएगी, जिसे लेकर जोरों-शोरों से तैयारियां चल रही हैं. खैर, वापस आ जाते हैं ‘लाहौर 1947’ पर. पिक्चर के लिए अभी कास्ट को फाइनल किया जा रहा है. रोजाना कोई न कोई स्टार फिल्म के साथ जुड़ रहा है. इसी बीच बड़ा अपडेट सामने आ गया है.
बीते दिनों सनी देओल की पिक्चर में मिर्जापुर वाले गुड्डू भैया यानी अली फजल की एंट्री हुई है. इस साल फिल्म रिलीज नहीं होगी. लेकिन इसकी शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है. दरअसल सनी देओल लोकेशन के लिए रवाना हो गए हैं. इस बात की जानकारी खुद उन्होंने ही दी है.
‘लाहौर 1947’ पर बड़ा अपडेट आया
सनी देओल ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है. इसमें वो टेडी बियर लिए कार में बैठे दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा: ‘लाहौर 1947’ की शूटिंग के लिए जाते हुए. इस पोस्ट ने फैन्स की बेकरारी बढ़ा दी है. दरअसल हर कोई उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में जानने को उत्सुक हैं. ऐसे में उनके फैन्स के लिए ये काफी बड़ा अपडेट है. हालांकि, इसमें ये नहीं बताया गया है कि शूटिंग कहां से शुरू होगी.