Sunroof Cars in India: सनरूफ वाली गाड़ी के फायदे ज्यादा या नुकसान? खरीदने से पहले समझें

गाड़ी में सनरूफ हर किसी को पसंद है, लेकिन सनरूफ वाली नई कार के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ते हैं जिससे कई बार बजट भी बिगड़ जाता है. आप लोग भी अगर नई Sunroof Car खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो पहले आपको सनरूफ से जुड़ी कुछ जरूरी बातों के बारे में सही जानकारी होनी चाहिए, नहीं तो बाद में आपको पछताना भी पड़ सकता है.
वो कहते हैं न हर चीज के अपने फायदे और कुछ नुकसान होते हैं, ठीक उसी तरह Sunroof Car के भी कुछ फायदे तो कुछ नुकसान हैं. नई सनरूफ वाली कार खरीदने से पहले फायदे और नुकसान, दोनों के बारे में अच्छे से जान लीजिए.
Sunroof Car Advantages
स्टाइलिश लुक: नॉर्मल गाड़ी की तुलना सनरूफ वाली गाड़ियों का लुक काफी आकर्षक होता है जिससे कार देखने में भी काफी बढ़िया लगती है.
व्यू: सनरूफ वाली गाड़ी को ड्राइव करते वक्त कार में बैठे लोग सनरूफ से ही खुले आसमान का नजारा देखकर एन्जॉय कर सकते हैं, यानी सनरूफ के जरिए बढ़िया व्यू भी आपको मिलेगा.
Sunroof Car Disadvantages
सनरूफ लीकेज: सनरूफ का पहला घाटा यह है कि बारिश के मौसम में सनरूफ से पानी अंदर आ सकता है, ऐसा होने के पीछे का कारण रबर सील कट जाना हो सकता है. आपको शायद याद होगा कि कुछ महीनों पहले एक शख्स को वाटरफॉल के नीचे ले गया था.
जैसे ही ये शख्स वाटरफॉल के नीचे कार लेकर पहुंचा था तो पानी रूफ पर पड़ने की जगह सनरूफ से लीक होकर केबिन में गिरने लगा था. स्टैंडर्ड मॉडल को छोड़ सनरूफ वाले मॉडल के लिए पहले ही ज्यादा पैसे खर्च किए और अगर ऐसा हुआ तो फिर से रिपेयरिंग पर मोटा पैसा खर्च करना पड़ सकता है. के लिए जेब पर बोझ पड़ सकता है.
सनरूफ ग्लास: सनरूफ के लिए हैवी-ड्यूटी ग्लास लगाया जाता है लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि ग्लास टूट नहीं सकता. अगर सनरूफ का ग्लास हल्का सा भी टूटा हुआ है तो तुरंत ग्लास को बदलवा लीजिए, नहीं तो ड्राइविंग के वक्त ग्लास पूरा टूटकर आप लोगों पर गिर सकता है.
सनरूफ ग्लास टूटने के कई कारण हो सकते हैं, सड़क हादसा होना या कोई भारी चीज सनरूफ पर गिर जाना. उदाहरण, आपने कार को ऐसी जगह पार्क किया जहां पेड़ था, अगर पेड़ टूटकर कार के रूफ पर गिरा तो सनरूफ का ग्लास टूट सकत है. अगर ग्लास टूटा तो आपको जेब से पैसे खर्च करने होंगे.

इलेक्ट्रिक्ल इशू: एन्जॉय करने के लिए सनरूफ का ग्लास को खोला और ज़रा सोचिए कि अगर ग्लास बंद ही नहीं हुआ तो आप क्या करेंगे? कई बार इलेक्ट्रिक इशू के कारण इस तरह की दिक्कत आ सकती है, मोटर खराब हो जाने की वजह से इस तरह की परेशानी आप लोगों को हो सकती है. अगर ऐसा हुआ तो मैकेनिक से कार को ठीक करवाने का खर्च भी आपको जेब से देना होगा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *